कोरोना की इस महामारी में, मानवता की कई तस्वीरें आ रही सामने

कोरोना के चलते जहां पूरा देश महामारी झेल रहा है तो इस मुश्किल घड़ी में लोग मानवता की मिसाल कायम कर रहे हैं. जहां कुछ लोग घरों में खाना बनाकर अपने अगल-बगल के कमजोर वर्ग का पेट भर रहे हैं. तो कुछ संस्था रोड पर तो घर-घर जाकर ऐसे लोगों को खाना व राशन दे रहे हैं.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 30, 2020, 06:20 PM IST
    • महामारी के इस समय पर देशवासियों में दिख रही मानवता
    • लोग बढ़-चढ़कर कर रहे हैं राष्ट्रसेवा
    • घरों से बाहर निकल भर रहें कमजोर तबके का पेट
कोरोना की इस महामारी में, मानवता की कई तस्वीरें आ रही सामने

नई दिल्ली: आज भले हम बहुत बड़ी संकट का सामना कर रहे हैं लेकिन जिस तरह से देश के कोने-कोने से तस्वीर सामने आ रही है. हर एक देशवासी को लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित कर रही है.  जहां कई धार्मिक स्थलों से लोग सामने आ रहे हैं और खाना बनाकर रोड पर रहने को मजबूर मजदूरों का पेट भर रहे हैं तो कई संस्थान भी ऐसे लोगों के मदद के लिए देश में काम कर रही है.

पहली तस्वीर चंडीगढ़ से है जहां सेक्टर-23 के गुरुद्वारे में लोग खाना बनाकर लोगों की इस मुश्किल घड़ी में मदद कर रहे हैं.

दूसरी तस्वीर गुजरात के गोधरा की है जहां ट्रांसजेंटर क्मयूनिटी के लोग कमजोर तबके को राशन, खाना व पैसे देकर मदद कर रहे हैं.

PM मोदी की अपील पर इन संस्थानों ने भी पीएम राहत कोष में दिया योगदान.

तीसरी तस्वीर अमृतसर की है जहां पुलिस लोगों के बीच राशन बांट रहे हैं.

चौथी तस्वीर दिल्ली के भागीरथ की है जहां ड्रग एसोशिएशन लोगों के बीच खाना बांट रही है.

 

पांचवीं तस्वीर आंध्र प्रदेश की है जहां कुछ लोकल लोगों ने मिलकर 8 टन सब्जी जमा की और करीब 1500 परिवारों तक मदद पहुंचाई. 

इन संस्थानों ने 'पीएम राहत कोष' में दी बड़ी सहायता राशि.

छठीं तस्वीर दिल्ली की है जहां आर्मी वेल्फेयर एसोशिएसन ने 1000 लंच बॉक्स प्रवासियों तक पहुंचाया. जरूरी नहीं है कि आप भी सैकड़ो-हजारों लोगों का पेट भरें लेकिन आप जितने सक्षम हैं उतने लोगों का पेट जरूर भरें. क्योंकि आपके एक निर्णय से कोई भी गरीब भूखा नहीं सोएगा.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़