1999 Kargil War: आज हम आपको 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए करगिल युद्ध के दौरान किन फाइटर जेट्स का इस्तेमाल किया गया था उसके बारे में बताएंगे.
Indian Air Force Day: 1999 करगिल युद्ध में इंडियन एयरफोर्स ने मिराज-2000, मिग और जगुआर जैसे फाइटर जेट्स से करीब 500 मिशन पूरे किए. इन विमानों और लेजर गाइडेड बमों की मदद से दुश्मन के ठिकानों पर सटीक हमले किए गए और भारतीय पायलटों ने अद्वितीय बहादुरी दिखाई थी.
1999 में हुए करगिल युद्ध के दौरान इंडियन एयरफोर्स ने करीब 500 मिशन को पूरा किया था, और पूरे दुनिया में अपना लोहा मनवाया था. आज हम आपको उस दौरान इस्तेमाल हुए फाइटर जेट के बारे में बताएंगे.
इस ऑपरेशन में एयरफोर्स ने मिराज-2000, मिग-21, मिग-23, मिग-27, मिग-29 और जगुआर जैसे लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया था. इन जेट्स ने दुश्मन की ऊंचाई वाले ठिकानों और बंकरों पर सटीक हमले किए थे.
मिराज-2000 की टेक्नोलॉजी और सटीक मिसाइल प्रणाली ने दुश्मन को बड़ा नुकसान पहुंचाया था. मिग-21 और मिग-23 ने फास्ट इंटरसेप्शन मिशन में भाग लिया और दुश्मन के विमानों को निशाना बनाया था.
मिग-27 और जगुआर का उपयोग बमबारी और ग्राउंड टारगेट पर हमला करने में किया गया था. मिग-29 ने एयर डोमिनेंस बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई थी.
पहली बार लेजर गाइडेड बमों का इस्तेमाल भी युद्ध में किया गया था. इन हमलों ने दुश्मन की स्थिति कमजोर कर दी और भारतीय सैनिकों को आगे बढ़ने का रास्ता आसान किया था. कठिन मौसम, ऊंचाई और दुश्मन की मजबूत स्थिति के बावजूद भारतीय पायलटों ने गजब की बहादुरी दिखाई थी.