अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली कई हस्तियों को भारतीय सेना में भी ऊंचा पद प्रदान किया गया है. जहां अब वे भारतीय सेना से जुड़कर देश की सेवा कर रहे हैं. आइए जानते हैं ऐसी 5 प्रसिद्ध हस्तियों के बारे में जिन्हें भारतीय सेना ने विशेष पद प्रदान किए...
भारतीय सेना ने कई प्रसिद्ध हस्तियों को बड़ी उपाधियों से सम्मानित किया है. इनमें एम.एस. धोनी, सचिन तेंदुलकर, मिल्खा सिंह, कपिल देव और नाना पाटेकर जैसे नाम शामिल हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिहं धोनी को 2011 में भारतीय सेना ने लेफ्टिनेंट कर्नल का पद दिया था. धोनी ने सेना के साथ कश्मीर में ट्रेनिंग भी की थी, जिसके बाद उन्हें पैरा रेजिमेंट में शामिल किया गया.
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. भारतीय वायु सेना ने वर्ष 2010 में सचिन तेंदुलकर को ग्रुप कैप्टन के पद से सम्मानित किया था. सचिन पहले ऐसे खेलाड़ी थे जिन्हें आर्मी में यह स्थान दिया गया था.
मिल्खा सिंह भारत के महान एथलीटों में एक रहे हैं. मिल्खा सिंह 'द फ्लाइंग सिख' के नाम से प्रचिलित थे. वह भारतीय सेना में जूनियर कमीशंड ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे. मिल्खा सिंह की सफलता की शुरुवात भी भारतीय सेना से हुई थी.
भारत के महान ऑलराउंडर 'कपिल देव', जिनकी कप्तानी में भारत 1983 में पहली बार वर्ल्ड कप जीता था. 2008 में भारतीय सेना ने कपिल देव को लेफ्टिनेंट कर्नल बनाया था. इसके बाद इन्हें टेरिटोरियल आर्मी का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया था.
नाना पाटेकर वैसे तो अपने अभिनय के लिए जाते हैं, लेकिन इसके अलावा उन्होंने भारतीय सेना में भी अपना योगदान दिया है. उन्होंने मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट में अपनी ट्रेनिंग पूरी की और वर्ष 1999 में वह कारगिल युद्ध के दौरान सेना में शामिल हुए थे.