दुनियाभर में शराब पीना काफी आम होता जा रहा है, ऐसे में इस विषय पर काफी सर्वे और रिसर्च की गई हैं. हालांकि आज के समय में शराब पीने के मामले में महिलाएं पुरुषों को कड़ी टक्कर दे रही हैं.
बदलते जमाने में लोगों का लाइफस्टाइल पूरी तरह बदल गया है. जहां लोग देर रात बाहर नहीं निकलते थे, वहां आजकल लोगों के लिए क्लबिंग करना और शराब पीना बेहद आम होता जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि महिलाओं में शराब पीने की संख्या काफी बढ़ गई है. ऐसे में ये जानना दिलचस्प होगा कि किस राज्य की महिलाएं सबसे अधिक शराब का सेवन करती हैं.
National Family Health Survey-5 (NFHS-5) की रिपोर्ट के अनुसार देहात की महिलाएं 1.6% और शहरी इलाकों में 0.6% महिलाएं शराब का सेवन करती हैं. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अरुणाचल प्रदेश का है, यहां पर 24% महिलाएं दारू पीती हैं.
महिलाओं के दारू पीने के मामले में सिक्किम दूसरे नंबर पर है, यहां पर कुछ परिवार खुद ही दारू बनाते हैं. छांग (Chhaang) वहां की सबसे फेमस बियर है.
वहीं असम की महिलाएं शराब पीने के मामले में तीसरे स्थान पर है. असम की 7.3% महिलाएं शराब का सेवन करती हैं. यहां के आदिवासी लोगों के बीच शराब पीना एक ट्रेडिशन है. व्हिस्की असम के लोगों के बीच काफी पसंद की जाती है.
तेलंगाना में करीब 6.7% महिलाएं शराब पीती हैं. यहां पर शराब पीना शहर के मुकाबले गांवों में ज्यादा आम है. व्हिस्कि और बियर यहां पर महिलाओं की पहली पसंद है.
झारखंड में 6.1% औरतें दारू पीती हैं. यहां के कुछ ट्राइब्स के बीच शराब पीना एक कल्चर है. हालांकि जॉब की कमी और गरीबी के चलते यहां कि महिलाएं शराब पीने के साथ-साथ बेचती भी हैं.