Al Hutaib Village: यमन का अल हुतैब गांव ऐसा है, जहां बारिश नहीं होती. इस गांव की ऊंचाई समुद्र तल से 3,200 मीटर की है, इसका मतलब यह गांव बादलों से भी ऊपर है. ये अनोखा गांव पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. चलिए, जान लेते हैं कि स्थानीय लोग पीने का पानी कहां से लाते हैं?
जब भी गर्मी पड़ने लगती है, तो हमे बारिश की जरूरत होने लगती है. फसल से लेकर पीने के पानी के लिए बारिश की जरूरत होती है. लेकिन पृथ्वी पर एक ऐसा भी गांव है, जहां लोग तो रहते हैं लेकिन बारिश की एक बूंद भी नहीं बरसती है.
हम जिस गांव की बात कर रहे हैं, वह यमन देश में बसा हुआ है. इस गांव का नाम अल हुतैब है. ये गांव इतनी ऊंचाई पर है कि बारिश के बादल भी इससे नीचे रह जाते हैं और यहां बरसात हो ही नहीं पाती है.
दरअसल, यमन में स्थित अल हुतैब गांव की समुद्र तल से ऊंचाई करीब 3,200 मीटर है. ये ऊंचाई बारिश के बादलों से भी अधिक है. बरसने वाले बादलों की ऊंचाई भी इससे कम ही रह जाती है. नतीजतन, यहां बारिश हो ही नहीं पाती है.
इस इलाके में ना बारिश होती है और ना ही बादल मंडराते हैं, इस कारण से यहां आमतौर पर गर्मी ही रहती. कभी-कभी सुबह थोड़ी-बहुत ठंड महसूस होती है. यमन में स्थित अल हुतैब गांव टूरिस्ट के लिए अट्रैक्शन पॉइंट भी बन चुका है.
यहां रहने वाले लोग पीने का पानी प्राकृतिक जल स्रोतों से लेते हैं. आसपास के पहाड़ों से झरने निकलते हैं और लोगों के पीने के पानी की व्यवस्था हो जाती है. यहां कई जगहों पर भूमिगत जल भी है, जिससे खेती की जाती है.