Amar Nath Temple: भारत में काफी धार्मिक मान्यताएं हैं. जिनके चलते यहां आए दिन कई धार्मिक प्रोग्राम और मंदिर बनते रहते हैं. इसी सिलसिले में भारत का एक मंदिर इन दिनों काफी चर्चा में आ गया है.
Amar Nath Temple: भारत के एक मंदिर में हाल ही में 10 महाविद्याओं के यंत्र स्थापित किए गए हैं. जिसके बाद से पूरे देश में इस मंदिर की बातें होने लगी हैं. इस रिपोर्ट में हम भारत के इसी मंदिर के बारे में बात करेंगे.
राजस्थान का यह मंदिर इन दिनों काफी चर्चा में है. यह मंदिर राजस्थान के जोधपुर में स्थित है. इसका नाम अमरनाथ मंदिर है. अमरनाथ मंदिर अब और भी आकर्षण का केन्द्र बन गया है.
महाविद्या का मतलब महान ज्ञान होता है. देवी शक्ति के 10 मुख्य रूपों को महाविद्या कहा जाता है. ये रूप ब्रह्मांड की कई शक्तियों का प्रतीक माना जाता है.
जोधपुर में मौजूद इस मंदिर में 10 महाविद्याओं के यंत्र पत्थर पर उकेरकर स्थापित किए गए हैं. इन यंत्रों को मंदिर की छत पर भी स्थापित किया गया है. इस मंदिर में इनकी स्थापना के लिए नया परिसर तैयार किया गया है.
मंदिर प्रशासन ने बताया है कि इन यंत्रों के साथ में मंत्रों की प्रतिष्ठा भी की जाएगी. इसकी मान्यता है कि अगर कोई यंत्रों के सामने बैठकर ध्यान लगाता है तो उसे मानसिक शांति और शक्ति प्राप्त होती है.
इस मंदिर में 10 महाविद्याओं को स्थापित किया गया है. जिनमें काली, तारा, भुवनेश्वरी, त्रिपुर भैरवी, छिन्नमस्ता, धूमावती, बगलामुखी, मातंगी, कमला और त्रिपुर सुंदरी शामिल हैं.
इन महाविद्याओं के स्थापित होने के बाद अब अमरनाथ मंदिर लोगों के लिए एक नया आकर्षण केंद्र बन गया है. यहां आने वाले लोग सिर्फ दर्शन ही नहीं बल्कि ऊर्जा और ज्ञान के 10 रूपों का अनुभव भी करेंगे.