इतिहास में औरंगजेब को क्रूर शासक के रूप में देखा जाता है, लेकिन कई राजा उससे भी ज्यादा निर्दयी थे. सत्ता के लिए उन्होंने अपने भाइयों, बेटों और दामादों तक का कत्ल कर दिया.
दुनिया में कई ऐसे शासक हुए जिन्होंने अपनी हुकूमत बचाने के लिए अपने ही परिवार के सदस्यों को मार दिया. अक्सर जब बात क्रूरता की आती है, तो औरंगजेब का नाम सबसे पहले लिया जाता है, लेकिन उसके अलावा ऐसे और भी राजा थे, जिन्होंने अपने ही परिवार को मार डाला था, आइए जानते है ऐसे ही कुछ राजाओं के बारे में.
दुनिया के सबसे क्रूर शासकों में शामिल चंगेज खान ने अपने ही दामाद को मौत के घाट उतार दिया था. वजह सिर्फ इतनी था कि वो चंगेज खान के खिलाफ विद्रोह करने लगा था. क्रूरता की हद तब पार हो गई जब चंगेज खान ने सिर्फ दामाद को ही नहीं, बल्कि उसकी पूरी जनजाति को भी खत्म कर दिया. कहा जाता है कि अपने जीवनकाल में उसने लाखों लोगों को मौत के घाट उतार दिया था.
चीन के योंगल के सम्राट Zhu Di ने सत्ता हासिल करने के लिए अपने ही भतीजे जियानवेन सम्राट को जिंदा जलवा दिया था. उसने अपने भतीजे के सभी समर्थकों को भी बेरहमी से मरवा दिया. योंगल सम्राट के शासनकाल में हजारों लोगों को यातनाएं देकर मौत के घाट उतारा गया.
तुर्की के सुल्तान महमद तृतीय ने तख्त पर बैठते ही अपने 19 भाइयों और कई भतीजों को मरवा दिया था. उस दौर में ऑटोमन साम्राज्य में भाइयों की हत्या करना एक परंपरा बन गई थी, ताकि कोई भी सिहांसन को चुनौती न दे सके. सत्ता की भूख में महमद तृतीय ने अपने ही खून का कत्ल करने में जरा भी संकोच नहीं किया.
रूस के ईवान चतुर्थ ने 1581 में अपने ही बेटे और वारिस ईवान इवानोविच को गुस्से में मार दिया. वजह सिर्फ इतनी थी कि उसने अपनी बहू के पहनावे को लेकर उस पर हमला किया था, जिससे गुस्से में आकर बेटा उससे भिड़ गया. क्रोध में आकर ईवान चतुर्थ ने अपने राजदंड से बेटे के सिर पर इतना जोरदार वार किया कि ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई.
रोम के सम्राट कैराकल्ला ने 211 ईस्वी में अपने भाई गेटा की हत्या कर दी, ताकि वह शासक बन सके. उसने सत्ता साझा करने से इनकार दिया और अपने भाई के सभी सर्मथकों को भी मार दिया. इतना ही नही, उसने गेटा की तस्वीरों और उसके अस्तित्व को मिटाने की पूरी कोशिश की, ताकि उसका नाम ही इतिहास से मिट जाए.