Tawang Hill Station: भारत अपनी सुंदरता के कारण पूरी दुनिया में जाना जाता है. यहां घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जो खूबसूरती के मामले में विदेशों को भी पीछे छोड़ देती हैं. इन जगहों पर जाकर आपको शानदार नजारे और अनोखा अनुभव मिलता है.
Tawang Hill Station: भारत में कई खूबसूरत हिल स्टेशन हैं जिनकी सुंदरता कमाल की है. इन हिल स्टेशनों पर सिर्फ भारत के लोग ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग घूमने आते हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही एक खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे जिसकी खूबसूरती कमाल की है. अगर आप भी छुट्टियों में घूमने के लिए किसी अच्छी जगह कीतलास में हैं तो यहां आने का प्लान बना सकते हैं.
यह हिल स्टेशन बेहद कमाल का है. इसका नाम तवांग हिल स्टेशन है. यह जगह भारत के नार्थ ईस्ट राज्यअरुणाचल प्रदेश में मौजूद है. तवांग हिल स्टेशन अरुणाचल प्रदेश का सबसे मशहूर टुरिस्ट प्लेस है. इस जगह पर पूरे देश से लोग छुट्टियां मनाने आते हैं.
तवांग हिल स्टेशन सिर्फ अपनी खूबसूरती ही नहीं बल्कि अपने इतिहास से भी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है. तवांग मॉनेस्ट्री यहां का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र है. यह जगह बौद्ध धर्म के लिए बहुत खास मानी जाती है. यह भारत का सबसे बड़ा बड़ा बौद्ध मठ है. इसके अलावा यहां और भी कई ऐतिहासिक चीजें होती हां.
कई लोगों का मानना है कि यह जगह बौद्ध मठो के कारण जानी जाती है. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. यहां की खूबसूरती देखकर आप चौंक जाएंगे. यहां आकर आपको शानदार नजारों के साथ प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिलेगी. अगर आप नेचर लवर हैं तो यह जगह आपके लिए बेस्ट है.
तवांग में पंगानाग तेंग त्सो नाम की एक लेक मौजूद है. इसे पूरे भारत में इसकी खूबसूरती के कारण जाना जाता है. यहां विदेशों से भी लोग घूमने के लिए आते हैं. इस जगह पर आपको बर्फ से ढकी पहाड़ियों के साथ प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण झीलें और घाटियां देखने को मिल जाती हैं.
आप तवांग हिल स्टेशन जाकर कई तरह के मजे कर सकते हैं. अगर आप तवांग जा रहे हैं तो आप यहां आकर स्नो ट्रेकिंग, याक राइडिंग और पहाड़ों में कैंपिंग जैसी कई एक्टिविटी कर सकते हैं. अगर आप छुट्टियों में घूमने जाना चाहते हैं तो यहां एक बार जरूर आएं.
अगर आप यहां एक बार आ गए तो आपका दिल इस जगह को अपने अंदर बसा लेगा और उसके बाद आप यहां आने के लिए हमेशा प्लान करेंगे. यह जगह इतनी खूबसूरत और नेचर से भरी हुई है कि यहां आने के बाद लोग इसे जल्दी नहीं भुला पाते हैं.
तवांग हिल स्टेशन पर वैसे तो रह समय मौसम अच्छा रहता है लेकिन बसंत का मजा लेना चाहते हैं तो मार्च से जून का समय सबसे अच्छा है. तो वहीं अगर आपको सर्दियों का मजा लेना है और बर्फबारी का अनुभव करना है तो आप नवंबर से फरवरी के बीच यहां आ सकते हैं.