ये है भारत का सबसे ठंडा राज्य, जहां गर्मियों में भी होती है बर्फबारी

भारत में सबसे कम गर्मी लद्दाख में पड़ती है. यह इलाका पूरे साल ठंडा रहता है, यहा गर्मियों में भी तापमान 10 से 15 डिग्री सेल्सियस तक ही होता है. द्रास और सियाचिन जैसे स्थान इसे भारत का सबसे ठंडा राज्य बनाते हैं. गर्मी से राहत के लिए लद्दाख एक बेहतरीन जगह है.

 

भारत में मौसम का हर रंग देखने को मिलता है, कहीं तपती गर्मी तो कहीं कड़कड़ाती ठंड. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसा भी राज्य है, जहां गर्मी के मौसम में भी ठंड का एहसास होता है? आइए जानते हैं भारत के उस राज्य के बारे में, जहां गर्मियों के मौसम में भी ठंग का एहसास होता है.

 

1 /7

भारत में सबसे कम गर्मी लद्दाख में पड़ती है. यह अब एक केंद्र शासित प्रदेश है, जो पहले जम्मू-कश्मीर का हिस्सा हुआ करता था. लद्दाख का मौसम पूरे साल ठंडा रहता है और गर्मियों में भी यहां का तापमान 10 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच होता है. वहीं सर्दियों में यहां का तापमान -20 से -30 डिग्री तक भी चला जाता है. यही वजह है कि लद्दाख को भारत का सबसे ठंडा इलाका माना जाता है.  

2 /7

लद्दाख में ही एक जगह है द्रास, जिसकी गिनती दुनिया के सबसे ठंडे  इलाकों में की जाती है. सर्दियों में यहां का तापमान -45 डिग्री तक पहुंच जाता है. द्रास में भारी बर्फबारी होती है और कई बार तो सड़कें भी बंद हो जाती हैं. यहां के लोग ठंड से निपटने के लिए खास तरह के कपड़े और घरों का इस्तेमाल करते हैं.

3 /7

लद्दाख में स्थित सियाचिन ग्लेशियर दुनिया का सबसे ऊंचा और ठंडा इलाका है, जहां भारतीय सेना तैनात रहती है. यहां का तापमान -50 डिग्री तक गिर जाता है. इतनी ठंड में रहना आसान नहीं होता, लेकिन हमारे सैनिक यहां दिन-रात डटे रहते हैं. आम लोग यहां नहीं जा सकते क्योंकि ये सेना का क्षेत्र है.

4 /7

जब देश के बाकी हिस्सों में पंखा और AC भी राहत नहीं देते, तब भी लद्दाख में लोगों को रजाई की जरूरत पड़ती है. यहां गर्मियों में भी मौसम ठंडा रहता है और जून-जुलाई के महीनों में भी तापमान ज्यादा से ज्यादा 15 डिग्री सेल्सियस तक ही जाता है.  

5 /7

लद्दाख के लोग ठंड के अनुसार अपनी जिंदगी जीते हैं. उनके घर पत्थर और लकड़ी से बने होते हैं, ताकि अंदर की गर्मी बनी रहे. वे ऊनी कपड़े पहनते हैं और ऐसा खाना खाते हैं जिससे शरीर को गर्मी मिले. यहां का रहन-सहन भारत के बाकी राज्यों से अलग होता है.  

6 /7

ठंडा मौसम और सुंदर वादियां लद्दाख को एक लोकप्रिय टूरिस्ट प्लेस बनाती हैं. गर्मी में जब लोग शहरों की गर्मी से परेशान हो जाते हैं, तो लद्दाख की यात्रा उन्हें राहत देती है. यहां की झीलें, पहाड़ और शांत वातावरण लोगों को बहुत पसंद आता है.  

7 /7

भारत में हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्य भी ठंडे हैं, लेकिन वहां गर्मी का असर कभी-कभी दिखाई देता है. लद्दाख ही एक ऐसा क्षेत्र है, जहां गर्मी भी ठंडी लगती है. इसीलिए इसे भारत का सबसे कम गर्मी वाला राज्य माना जाता है.