दुनिया की सबसे अजीबो-गरीब जनजाति, जहां मोटे इंसान को माना जाता है हीरो, इसके लिए खून पीते हैं लोग!

Bodi Tribe Ritual: इथोपिया की बोदी जनजाति में एक अनोखी प्रतियोगिता होती है, जहां अविवाहित पुरुष 6 महीने तक मोटे होने की कोशिश करते हैं. 6 माह बाद जो सबसे मोटा शख्स होता है, वह ट्राइब का 'नायक' कहलाता है. 6 महीने के दौरान दौरान पुरुष मिट्टी या राख में पुते रहते हैं ताकि नजर न लगे. हैरानी की बात ये है कि मोटे होने के लिए इस जनजाति के लोग एक जानवर के खून का सेवन करते हैं.              

1 /6

दुनिया में अलग-अलग तरह की जनजातियां रहती हैं, हर किसी की अलग परंपरा होती है. कुछ परंपराएं तो ऐसी चौंकाने वाली होती हैं कि आम इंसान जानकार ही दंग रह जाता है. इथोपिया में एक ऐसी ही जनजाति रहती है जहां के लोग दूध में खून मिलाकर पीते है, ताकि वह अपने ट्राइब के 'हीरो' कहला सकें.

2 /6

इथोपिया में बोदी जनजाति (Bodi Tribe) है, जिसकी कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. दरअसल, इस जनजाति के लोगों के बीच एक खास तरह की प्रतियोगिता होती है. ये 6 महीने तक चलती है, इसके आखिर में ट्राइब के सबसे मोटे व्यक्ति को 'हीरो' यानी नायक घोषित किया जाता है.

3 /6

डेली मेल की रिपोर्ट में बताया गया है कि 6 महीने तक चलने वाली इस प्रतियोगिता केवल अविवाहित पुरुष ही हिस्सा लेते हैं. इन्हें 6 महीने के लिए अलग-अलग जगह रखा जाता है और खूब सारा खाना-पीना दिया जाता है, ताकि ये मोटे हो सकें. 

4 /6

रिपोर्ट बताती है कि इन लोगों का मानना है कि दूध में गाय का खून मिलाकर पीने से ये मोटे होंगे. ये लोग गाय को पवित्र मानते हैं, इसलिए उसे मारते नहीं. बल्कि कुल्हाड़ी या भाले से उसकी नस में छेद करके खून निकालते हैं.

5 /6

बता दें कि 6 महीने तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के दौरान ये शख्स मिट्टी या राख में पुते रहते हैं, ताकि इन्हें किसी की नजर ना लगें. ये कई बार तो इतने मोटे हो जाते हैं कि चलने फिरने में भी दिक्कत आने लगती है.

6 /6

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.