Agni 5 Missile Powerful than Brahmos: भारत-पाकिस्तान के बीच चार दिन की हवाई लड़ाई में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 15 ब्रह्मोस मिसाइलें पाकिस्तानी एयरबेसों पर दागीं. ब्रह्मोस भारत का 'ब्रह्मास्त्र' कहलाती है. लेकिन भारत के पास अग्नि-5 मिसाइल भी है, जिसे 'महास्त्र' कहा जा सकता है. इस मिसाइल की रेंज में ना सिर्फ पाकिस्तान, बल्कि चीन भी आता है.
भारत और पाकिस्तान के बीच भले युद्ध विराम हो गया, लेकिन 4 दिन तक चली इस हवाई लड़ाई को लेकर खुलासे लगातार जारी हैं. अब ये बात सामने आई है कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तानी एयरबेसों पर 15 ब्रह्मोस मिसाइलें दागी थीं. इसका उद्देश्य पाकिस्तान के एयरक्राफ्ट लॉन्चिंग और बाकी क्षमताओं का खात्मा करना था.
ब्रह्मोस मिसाइल भारत का 'ब्रह्मास्त्र' कहलाती है. इसकी खूबियों और क्षमता के बारे में बीते दिनों खूब चर्चा हुई. हालांकि, भारत के पास एक और खतरनाक मिसाइल है, जिसकी चर्चा कुछ कम है. लेकिन ये ताकत में बेमिसाल है, इसे 'महास्त्र' भी कहा जा सकता है. इस मिसाइल का नाम अग्नि-5 (Agni-5 Missile) है. ये भारत की सबसे पावरफुल मिसाइलों में से एक है.
अग्नि-5 भारत की इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल यानी ICBM है. इसे भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने विकसित किया है. इसे मिशन दिव्यास्त्र के अंतर्गत हाल ही में मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (MIRV) तकनीक से लैस किया गया. अब ये मिसाइल एक साथ कई टारगेट्स को निशाना बनाने की क्षमता पा चुकी है.
अग्नि-5 मिसाइल की रेंज 5 हजार किलोमीटर से अधिक है. इसका मतलब ये है कि यह केवल पाकिस्तान का एरिया कवर नहीं करती, बल्कि पूरा एशिया इसकी रेंज में आता है. चीन के उत्तरी हिस्सों से लेकर यूरोप व अफ्रीका के कुछ हिस्सों को भी कवर करती है. इसकी मैक्सिमम स्पीड मैक 24 यानी लगभग 29,652 किमी प्रति घंटा है. ये हाइपरसोनिक मिसाइलों से कई गुना तेज है.
अग्नि-5 मिसाइल का पेलोड 50-56 टन के आसपास है. ये 1.5 टन तक के पारंपरिक या परमाणु वारहेड ले जाने में सक्षम है. ये कैनिस्टराइज्ड तकनीक से लैस है, इसका मतलब यह मिसाइल जमीन से भी लॉन्च की जा सकती है. खराब मौसम में भी ये मिसाइल अपने टारगेट को डिटेक्ट कर लेती है और उसे नष्ट करके ही दम लेती है.