सिर्फ 5,000 में घूम आइए ये जन्नतनुमा देश, यहां राजा-महाराजाओं वाला आएगा फील; रूपए की है तगड़ी कीमत

Travel to Iran: कई लोगों का विदेश जाकर घूमने का सपना होता है. लेकिन वह अपने बजट के कारण किसी देश में घूमने नहीं जा पाते हैं. आज हम आपको दुनिया के एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे जहां आप सिर्फ कुछ हजार रुपयों में आराम से घूम सकते हैं. 

 

Travel to Iran: जो भी लोग संस्कृति, कला और ऐतिहासिक धरोहरों के शौकीन हैं उन लोगों के लिए यह देश स्वर्ग से कम नहीं है. यह देश भारतीय करेंसी के मुकाबले काफी सस्ता है. इस रिपोर्ट में हम आपको इस देश में बारे में बताएंगे और घूमने की अच्छी जगहों के बारे में जानेंगे. 

 

1 /6

दुनिया में कई सस्ते देश मौजूद हैं, उनमें से ही एक देश इरान भी है. ईरान देश में आप कम बजट बनाकर आराम से घूम सकते हैं. भारत के रुपए के मुकाबले ईरानी रियाल की कीमत काफी कम है. ईरान में आपके 5 हजार रुपए लगभग 23,71,094 ईरानी रियाल हो जाते हैं.   

2 /6

भारत से आप कम रुपयों में ईरान में स्ट्रीट फूड से लेकर लोकल रेस्टोरेंट तक के खाने-पीने की चीजों का मजा ले सकते हैं. इस देश में खाने की चीजें बेहद सस्ती हैं.   

3 /6

ईरान देश कला और ऐतिहासिक धरोहरों का शौक रखने वाले लोगों के लिए एक स्वर्ग जैसा देश है. यहां की बाजार, पैलेस और मस्जिदें आपको इनके इतिहास में डुबा देंगी.   

4 /6

यहां जाकर आप अपने मन से कितनी भी शॉपिंग कर सकते हैं. क्योंकि ईरान देश शॉपिंग के मामले में बेहद सस्ता है. यहां आप पारंपरिक पोशाकें, लोकल क्राफ्ट्स और हैंडमेड कारपेट कम कीमतों में ज्यादा खरीद कर सकते हैं.   

5 /6

ईरान में घूमते हुए आपको एक शहर से दूसरे शहर में जाने के लिए बस, मेट्रो और टैक्सी काफी सस्ती कीमतों पर मिल जाती हैं.  जिससे आप आराम से कई शहर घूम सकते हैं.   

6 /6

अगर आप फोटो खींचना या वीडियो बनाना या ट्रैवल ब्लॉगिंग करना पसंद करते हैं तो यह देश आपके लिए एक परफेक्ट जगह है. ईरान के गली-मोहल्ले और ऐतिहासिक स्थलों पर जाकर आप अपने आप को फोटोशूट और ट्रैवल ब्लॉगिंग करने से रोक नहीं पाएंगे.