अमेरिका-इजराइल परेशान! गोल्डन डोम का भी बाप निकला यह डिफेंस सिस्टम, अटैक से पहले ही खत्म हो जाएगी मिसाइलों की कहानी

China missile defense system: पूरी दुनिया अपनी सैन्य शक्ति को मजबूत करने पर ध्यान दे रही है. कुछ समय पहले अमेरिका ने अमेरिका ने गोल्डन डोम बनाने को लेकर एक ऐलान किया था. लेकिन चीन ने इस हथियार को पहले ही बना लिया है. चीन का यह हथियार काफी ताकतवर बताया जा रहा है.

 

China missile defense system: चीन की यह हथियार एक  डिस्ट्रीब्यूटेड अर्ली वॉर्निंग सिस्टम है. अमेरिका को पीचे छोड़ते हुए गोल्डन डोम की तर्ज पर चीन ने पहले ही ऐसा हथियार बना लिया है. जिसका ऐलान अमेरिका ने किया था. इस रिपोर्ट में हम आपको चीन द्वारा बनाए गए इस हथियार के बारे में बताएंगे.

 

1 /6

चीन की एक रिसर्च टीम का दावा है कि देश ने वैश्विक मिसाइल डिफेंस सिस्टम का प्रोटोटाइप तैयार किया है. यह हथियार दुनिया में सभी जगहों के हवाई खतरों का पता लगाने में सक्षम हो सकता है. हालांकि यह सिस्टम अभी अपने शुरुआती फेज़ में है. लेकिन चीनी रिसर्चर का कहना है कि अगर यह सफल होता है तो  यह पहला एयर डिफेंस सिस्टम बन जाएगा. यह सिस्टम बड़ी डेटा तकनीकों में हुए इनोवेशन की मदद से कई तरह के सेंसर की जानकारी को बटोरता है.   

2 /6

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ महीनों पहले गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम की घोषणा की थी. जिसके बाद चीन ने ऐसे सिस्टम को पहले ही बना कर सबके सामने पेश कर दिया है. टीम का कहना है कि इस सिस्टम को चीनी सेना की तरफ से पहले ही तैनात कर दिया गया है. चीन का यह हथियार देखने के बाद पूरी दुनिया में इन दिनों इसी की चर्चा हो रही है.   

3 /6

चीन के इस सिस्टम को ग्लोबल रडार के जैसे समझा जा सकता है. यह एक डिस्ट्रीब्यूटेड अर्ली वॉर्निंग सिस्टम है. इस सिस्टम को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह पूरी दुनिया में हुए लगभग 1,000 मिसाइल लॉन्च को एक साथ ट्रैक कर सकता है.   

4 /6

अगर कोई देश चीन पर मिसाइल से हमला करता है तो यह सिस्टम तुरंत ही उसका पता लगाने में सक्षम होगा. यह सिस्टम जमीन, समुद्र और अंतरिक्ष के कई सेंसर से डेटा को लेकर उनको एक साथ जोड़कर काम करेगा. यह पहले ही बता देगा कि मिसाइल में असली वारहेड है या सिर्फ बहकाने वाला डिकॉय है. चीन का यह सिस्टम मिसाइल की स्पीड और उसके रास्ते का भी पता लगाने में सक्षम होगा.   

5 /6

इस अर्ली वार्निंग सिस्टम का चीन की सेना ने परीक्षण शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक पीपुल्स लिबरेशन आर्मी पहले से ही कई जगहों पर इस सिस्टम का टेस्ट कर रही है. टीम के मुताबिक इस सिस्टम की मदद से इकठ्ठे हुए डेटा से AI को ट्रेन्ड किया जाएगा. जिसकी मदद से खतरों की पहचान करने में और इंटरसेप्शन गाइड करने में काफी बेहतर हो जाएगा.   

6 /6

बता दें कि अमेरिका अपने गोल्डन डोम प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. इजराइल के पास भी आयरन डोम नाम का डिफोंस सिस्टम है. इसी के चलते चीन भी अपना यह खतरनाक मिसाइल डिफोंस सिस्टम बना रहा है.