China Moon Mission: चीनी वैज्ञानिकों को रिसर्च में मिली बड़ी सफलता, चांद की मिट्टी में मिला पानी

China Moon Mission: चीन ने हाल ही में अंतरिक्ष मिशन में एक बड़ी कामयाबी हासिल की थी. 4 जून को चीन के यान चांग`ई-5 द्वारा चांद से दो किलो मिट्टी लाने का मिशन पूरा किया गया था. यह मिट्टी चांद के उस हिस्से से की है, जिस ओर अंधेरा रहता है. आइए जानते हैं कि वैज्ञानिकों ने इस मिट्टी पर की रिसर्च मे क्या पाया और इससे चीन को क्या फायदा होगा?

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Wed, 24 Jul 2024-3:25 pm,
1/5

चीन के चांग'ई 5 मिशन द्वारा पृथ्‍वी पर लाए गए मिट्टी के सैंपल्स से एक अलग तरह के मॉलिक्‍यूलर स्‍ट्रक्‍चर को पता चलता है, जिसमें पानी की पाई गई है. चीनी वैज्ञानिकों के अनुसार, सैपंल में चांद की सतह पर पानी के मॉलिक्‍यूल्‍स और अमोनियम (ammonium) के असल फॉर्म की जानकारी मिली है. यानी वह किस स्‍वरूप में मौजूद है. 

2/5

वॉटर रिसोर्सेज

साथ ही वैज्ञानिकों ने ये भी बताया है कि सैंपल की जांच से पता चलता है कि पानी के मॉलिक्‍यूल्‍स चांद के ऊंचाई वाले इलाकों के साथ उन क्षेत्रों में भी हैं मौजूद हैं जहां पर सूरज की रोशनी पड़ती है. रिसर्चर्स ये भी बताती है कि आने वाले समय में चांद पर वॉटर रिसोर्सेज और जीवन की संभावनाएं बन सकती हैं. 

 

3/5

टेरेस्टियल सोर्स

शोधकर्ताओं ने ये भी साफ कर दिया है कि चांद से लाए गए सैपंल्स में जिनमें पानी के मॉलिक्‍यूल्‍स मिले हैं वो किसी भी तरह के रॉकेट या और कोई टेरेस्टियल सोर्स से दूषित या खराब हो गया है. रिसर्च के अलावा है एक और वैज्ञानिक हैं जिन्होंने सैंपल को लेकर अहम जानकारी साझा की है. 

4/5

नमूनों में अमोनियम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वैज्ञानिक का कहना है कि अगर सैंपल्स में सच में पानी मौजूद है तो एक से अधिक टुकड़े भी पाए जाने चाहिए. हालांकि, वैज्ञानिक रिसर्च से जुड़े हुए नहीं हैं. वहीं शोधकर्ताओं नमूनों में अमोनियम की उपस्थिति एक जटिल चंद्र क्षरण इतिहासस को दर्शाती है

 

5/5

मिट्टी से ईंट

गौरतलब है कि चीन एक ऐसे रोबोट पर भी काम कर रहा है जो चांद की मिट्टी से ईंट बनाने का कोशिश कर सकता है. अगर चीन आने वाले समय में इस मिशन में सफल हो जाता है तो संभावनाएं हैं कि चीन चांद पर कोई ढांचा खड़ा करे.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link