यहां के 7000 लोग जमीन पर नहीं रखते पैर, फिर कहां बसाया हुआ है गांव-घर?

Tanka Community of China: चीन में एक ऐसी जनजाति भी रहती है, जो बरसों से पानी पर बसी हुई है. इस जनजाति का नाम 'टांका' है, जिसकी आबादी लगभग 7000 है. ये जनजाति पिछले 1300 साल से समुद्र में तैरते गांवों में रहती है. इस जनजाति ने नावों पर घर बनाए और मछली पकड़कर जीवन यापन करती है. तांग राजवंश के शासकों से परेशान होकर इन्होंने जमीन छोड़ी और समुद्र को अपना घर बनाया.

 

1 /5

देश-दुनिया में कई जनजातियां हैं, जो आज भी अपनी परंपरा और रिवाज को मानती है. आमतौर पर तो इंसान जमीन पर ही रहते हैं, लेकिन दुनिया में एक जनजाति ऐसी भी है, जो जमीन पर नहीं रहती है. आप जानकार चौंक जाएंगे कि ये जनजाति कहां और किस हाल में रहती है.

2 /5

दरअसल, चीन में रहने वाली टांका जनजाति बीते 1300 साल से जमीन पर नहीं रह रही, बल्कि इस जनजाति के लोग समुद्र में ही रह रहे हैं. इस जनजाति की आबादी करीब 7000 है. इन लोगों ने पानी में ही अपनी दुनिया बसा ली है. इस जनजाति को जिप्सीज ऑफ द सी कहा जाता है.

3 /5

इस जनजाति की चौंकाने वाली बात है ये समुद्र में ही तैरता हुआ गांव बसा चुके हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि करीब 700 ईस्वी से लेकर अब तक ये लोग समुद्र में बने अपने गांव में ही रह रहे हैं. यहीं मछली का शिकार कर जीवन यापन करते हैं.

4 /5

टांका जनजाति के लोगों ने अपने घर समुद्र में तैरती नाव पर ही बना लिए हैं. ऐसा दावा किया जाता है कि बीते 1300 साल से इन्होंने धरती पर पैर नहीं रखा है. ये आधुनिक दुनिया से दूर अपनी खुद की दुनिया बसा चुके हैं.

5 /5

इतिहास बताता है कि टांका जनजाति के लोग तांग राजवंश के शासकों से परेशान हो चुके थे. उन्होंने दुखी होकर जमीन छोड़ दी और समुद्र पर ही रहने लगे. इसके बाद से ये लोग आज तक वहीं रहते आ रहे हैं. हालांकि, इनके कुछ लोगों ने सरकार की मदद से तट के पास घर बना लिए हैं और इनमें रहते हैं.