कोरियोग्राफर सरोज खान ने 71 साल की उम्र में दुनिया को 3 जुलाई को अलविदा कह दिया. सरोज खान ने करीब 2000 गानों को कोरियोग्राफ किया है और सबसे ज्यादा उनकी कोरियोग्राफी देखने को मिली है वह है डांसिंग डीवा माधुरी दीक्षित के लिए. आज हम सरोज खान के उन गानों के बात करेंगे जिसने रातोंरात माधुरी को स्टार बना दिया.
कलंक फिल्म का गाना तबाह हो गए सरोज खान द्वारा कोरियोग्राफर किया गया सबसे लास्ट सांग है.
चोली के पीछे क्या है से माधुरी ने रातोंरात आग लगा दी थी.
माधुरी का गाना फिल्म तेजाब का एक दो तीन आज भी लोगों के बीच पॉपुलर है.
फिल्म देवदास का गाना डोला रे ने तो ऐसी धूम मचाई कि लोग इसपर हर समारोह में डोलते नजर आएं.
फिल्म बेटा का गाना धक-धक करने लगा इतनी बड़ी हिट रही कि माधुरी का नाम ही धक-धक गर्ल पड़ गया.
हिंदी फिल्म थानेदार का गाना तम्मा-तम्मा सुपरिहट साबित हुई.
फिल्म अंजाम का गाना चने के खेत में से तहलका मचा दिया था.