Countries Without Trains: दुनिया में ट्रेन को एक सस्ती और सुविधाओं वाली सवारी कहा जाता है. दुनिया में करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. आज के समय लगभग सभी देशों में ट्रेनों का संचालन होता है. लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं. जहां ट्रेन नाम के जैसी कोई चीज नहीं चलती है.
Countries Without Trains: दुनिया में कई देशों का रेलवे नेटवर्क काफी बड़ा है. जो एक शहर और राज्य को दूसरे राज्यों और शहरों से जोड़ता है. ट्रेनों की मदद से कई लोगों की रोज की जिंदगी के सफर काफी आसान बन जाते हैं. लेकिन कुछ देश ऐसे हैं जिनमें ट्रेन नहीं चलती है. इस रिपोर्ट में हम आपको इन्हीं देशों के बारे में बताएंगे.
कुवैत देश दुनिया के सबसे अमीर देशों में गिना जाता है. आप यह जानकर चौंक जाएंगे लेकिन यह सच है कि इस देश में ट्रेन नहीं चलती है. कुवैत में कोई भी रेलवे मार्ग नहीं है. यहां के लोग राज्यों और शहरों में जाने के लिए गाड़ियों और बसों का ही इस्तेमाल करते हैं.
यह देश अपनी प्राकृतिक सुंदरता और संस्कृति के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. भूटान की बनावट के कारण यहां भी कोई रेलवे नेटवर्क नहीं है. इस देश के लोग सडकों और हवाई रास्तों से ही अपनी यात्राओं को पूरा करते हैं.
यमन देश में भी ट्रेन नाम जैसी कोई चीज नहीं चलती है. यह देश अपनी खराब आर्थिक स्थिति के कारण आज तक रेलवे मार्ग का निर्माण नहीं कर पाया है. इस देश में आने-जाने के लिए लोग सड़कों का इस्तेमाल करते हैं.
आइसलैंड काफी विकसित देश है लेकिन इसके बाद भी यहां कोई रेलवे ट्रैक मौजूद नहीं है. यहां के लोग ज्यादातर कार और बसोंसे ही अपनी यात्राएं करते हैं. इस देश में काफी ज्यादा अच्छी सड़कें मौजूद हैं.
साइप्रस एक द्वीपीय देश है. इस देश में भी कोई भी सक्रिय रेलवे मार्ग स्थित नहीं है. साइप्रस में पहले के समय में रेलवे मार्ग था लेकिन साल 1951 में इसे बंद कर दिया गया था. यहां को लोग भी बसों और अपने वाहनों का उपयोग करते हैं.
अंडोरा एक यूरोपीय देश है और यह काफी छोटा है. यह देश स्पेन और फ्रांस के बीच में मौजूद है. यह देश चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है जिस कारण यहां भी कोई रेलवे मार्ग मौजूद नहीं है. इस देश में रहने वाले लोग बसों और अपनी निजी गाड़ियों का उपयोग करते हैं.