यह है दुनिया का अजीब देश, नहीं है राजधानी फिर भी चलता है शासन

Country without a capital: दुनिया में मौजूद सभी देशों की अपनी राजधानी होती है जहां से उस देश का शासन चलाया जाता है. लेकिन दुनिया का एक देश ऐसा भी है जिसकी कोई भी राजधानी नहीं है. यह देश अपने इसी अनोखेपन के कारण पूरी दुनिया में जाना जाता है. 

 

Country without a capital: पूरी दुनिया में 195 देश मौजूद हैं. जिनकी अपनी एक राजधानी है. राजधानी वह शहर भी होता है जहां पर सरकार के जरूरी कामों के ऑफिस और दूसरी चीजें मौजूद होती हैं. दुनिया में मौजूद एक अकेला देश ऐसा है जिसकी राजधानी नहीं है. इस रिपोर्ट में हम आपको इसी देश के बारे में बताएंगे. 

 

1 /6

यह देश पूरी दुनिया का इकलौता ऐसा देश है जिसकी अपनी कोई भी राजधानी नहीं है. यह देश माइक्रोनेशिया के दक्षिण प्रशांत महासागर में मौजूद है. इसे नाउरू के नाम से जाना जाता है. इस देश की कोई भी राजधानी नहीं है.   

2 /6

यह देश काफी छोटा है. जिसके कारण इस देश की कोई भी राजधानी नहीं है. यह देश लगभग 21 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. यह दुनिया के छोटे देशों की गिनती में भी आता है.   

3 /6

इस देश पर किसी समय में कई जनजातियों का शासन हुआ करता था. इतिहासकारों के मुताबिक पारंपरिक रूप से लगभग 12 जनजातियों का शासन हुआ करता था. इस देश के लोग जंगल से मिलने वाले खनिजों से कमाई किया करते थे.   

4 /6

इस देश में जो भी लोग रहते हैं उनकी कमाई का जरिया नारियल हैं. यहां के लोग नारियलों को उगाकर अपना जीवन चलाते हैं. इस देश की जनसंख्या भी काफी कम है.   

5 /6

यहां की जनसंख्या भले ही कम है. लेकिन इस देश के लोग काफी एक्टिव हैं. यहां के लोग कॉमनवेल्थ खेलों और ओलंपिक्स खेलों में भी हिस्सा लेते हैं. यहां के लोगों का खेलों में हिस्सा लेना भी इस देश को एक पहचान दिलाता है.  

6 /6

यह देश भले ही जनसंख्या और क्षेत्रफल में छोटा है. लेकिन इस देश में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी बना हुआ है. जिसकी मदद से लोगों को कहीं आने-जाने में काफी मदद मिलती है. इस देश का मुख्य शहर यारेन है.