मजेदार है दिल्ली मेट्रो का सफर, रोज जाने वाले भी नहीं जानते होंगे ये दिलचस्प बातें

लोग अपना वक्त बताने के लिए अक्सर मेट्रो से सफर करना पसंद करते हैं. हर दिन लाखों लोग दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं, लेकिन दिल्ली मेट्रो से जुड़ी कई ऐसी दिलचस्प बातें हैं, जिनके बारे में शायद ही किसी को पता होगा. चलिए आज दिल्ली मेट्रो के इतिहास और कुछ रोचक तथ्य जानने की कोशिश करते हैं.

 

भारत के कई हिस्सों में मेट्रो की सुविधा मौजूद है, लेकिन सबसे ज्यादा मशहूर दिल्ली मेट्रो हुई है. मेट्रो के कारण दिल्ली के लोगों को काफी ट्रैवल की काफी सुविधा मिली है. हर दिन लाखों लोग दिल्ली की मेट्रो से सफर करते होंगे. वहीं, यहां घूमने आए लोग भी इस सफर का आनंद लेना नहीं भूलते. हालांकि, इसके बावजूद ज्यादातर लोगों को दिल्ली मेट्रो से जुड़ी कुछ चीजों के बारे में कम ही जानकारी है. चलिए जानते हैं वो रोचक बातें.

 

1 /5

दिल्ली मेट्रो, जिसे दिल्ली मेट्रो रेल कॉपरेशन (DMRC) द्वारा चलाया जाता है. इसकी स्थापना 3 मई 1995 को हुई और 24 दिसंबर 2002 में शाहदरा से लेकर तीस हजारी के बीच पहली मेट्रो चलाई गई थी. ये रेड लाइन मेट्रो थी, जिसका रूट 8.4 किलोमीटर था.  

2 /5

दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क लगभग 350.42 किलोमीटर (217.74 मील) लंबा है. वहीं, दिल्ली मेट्रो में 10 रंग की कोडित लाइनें हैं, जो 256 स्टेशन्स से होकर गुजरती हैं. साथ ही सभी दिल्ली मेट्रो में कोच की संख्या 4, 6 और 8 ही रखी गई है.  

3 /5

दिल्ली मेट्रो में साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जाता है, यहां हर स्टेशन ज्यादातर साफ-सुथरे रहते हैं. वहीं, आपने देखा होगा कि प्लैटफॉर्म्स पर भी कोई डस्टबिन नहीं होता है, लेकिन इसके बाद भी प्लैटफॉर्म बिल्कुल साफ रहते हैं.  

4 /5

मेट्रो पर हर समय कई तरह की अनाउंसमेंट्स होती रहती हैं. क्या आप जानते हैं कि ये आवाज किसकी है? बता दें कि दिल्ली मेट्रो में गूंजने वाली महिला की मशहूर एंकर और रेडियो जॉकी रिनी सिमोन खन्ना की है. वहीं पुरुष की आवाज भी रेडियो जॉकी और एंकर शम्मी नारंग की है.  

5 /5

दिल्ली मेट्रो के दरवाजे हर रोज लगभग 25 लाख बार खुलते हैं. अगर आपको सुनने में थोड़ा अजीब लगा रहा है तो बता दें कि यह सच है. दिल्ली मेट्रो सुबह 04:45 बजे शुरू होती है और रात 11:30 बजे तक चलती है, जिसमें हर दिन लगभग 55 से 60 लाख लोग सफर करते हैं.