Solar Capital: यह शहर पर्यटकों के बीच बहुत ही पॉपुलर है. दुनिया भर से लोग यहां घूमने आते हैं.
Solar Capital: भारत में महीनों के अनुसार मौसम बदलता रहता है. यही इस देश की पहचान है. जहां की जनता हर मौसम का लुफ्त उठाती है. हालांकि, इसी देश में एक शहर ऐसा भी है, जहां सबसे ज्यादा बारिश होती है.
भारत विविधताओं का देश है. यही विविधता भारत की भगौलिक स्थिति में भी दिखाई देती है. जहां एक छोर पर लद्दाख जैसी बर्फीली जगह है. तो दूसरे छोर पर थार जैसा विशाल रेगिस्तान. ऐसे में क्या आप जानते हैं? भारत में सबसे ज़्यादा सूरज की रोशनी कहां मिलती है? आइए आज हम आपको उस शहर से मिलवाते हैं.
भारत में सूरज की रोशनी का मतलब सिर्फ गर्मी नहीं बल्कि ऊर्जा, खेती और सौर बिजली की ताकत भी है. तो सवाल है भारत में सबसे ज्यादा धूप किस जगह पर मिलती है?
सही जवाब है राजस्थान का जैसलमेर. यहां सूरज औसतन 300–330 दिन तक तेज चमकता है. जैसलमेर को अक्सर कहा जाता है. ‘India’s Sun City’ या ‘Solar Capital of India’.
यहां की धरती रेतीली है और बादल बहुत कम आते हैं, इसलिए सूरज की किरणें पूरे साल जमीन को छूती रहती हैं. भारत के सबसे बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र यही पर लगाए गए हैं. जैसे Bhadla Solar Park.
Bhadla Solar Park दुनिया के सबसे बड़े सोलर प्रोजेक्ट्स में से एक है, जिसकी क्षमता है 2245 मेगावाट. जैसलमेर के अलावा, बाड़मेर, बीकानेर और जोधपुर भी सूर्य की रोशनी से भरपूर इलाके हैं.
इसी वजह से राजस्थान भारत की ग्रीन एनर्जी क्रांति का सबसे बड़ा केंद्र बन चुका है. जहां बाकी दुनिया सूरज की गर्मी से बचती है, वहीं राजस्थान ने उसी सूरज से अपनी ताकत बना ली है.