Worlds Oldest Flag: झंडा हर देश को उसकी पहचान और इतिहास को दिखाता है. आज हम बात करेंगे उस झंडे के बारे में जिसे दुनिया का सबसे पुराना झंडा माना जाता है. तो आइए जानते है उस खास झंडे के बारे में.
Worlds Oldest Flag: देश का झंडा सिर्फ एक कपड़ा नहीं होता, बल्कि उस देश की पहचान, इतिहास और संस्कृति को दिखाता है. दुनिया में हर देश का कोई न कोई एक झंडा जरूर होता है, लेकिन एक ऐसा झंडा भी है जो अपनी खास कहानी के लिए जाना जाता है. इस झंडे को दुनिया का सबसे पुराना झंडा माना जाता है.
डेनमार्क का झंडा डैनब्रोग दुनिया का सबसे पुराना राष्ट्रीय झंडा माना जाता है. इस झंडे को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने भी दुनिया का सबसे पुराना झंडा माना जाता है. यह झंडा 13वीं सदी से लगातार इस्तेमाल हो रहा है और अब इसे 800 साल से भी ज्यादा हो चुके हैं.
डैनब्रोग की कहानी 15 जून 1219 को एस्टोनिया में लिंडनिस के युद्ध से शुरू हुई थी. यह कहा जाता है कि इस युद्ध के दौरान यह झंडा चमत्कारिक रूप से आकाश से गिरा था. इस झंडे को देखकर डेनमार्क के सैनिकों का हौसला बढ़ा और उन्होंने युद्ध जीत लिया था. इतिहास में लिखा है कि यह झंडा 13वीं सदी से मौजूद है.
डैनब्रोग झंडे में सफेद क्रॉस ईसाई धर्म और शांति को दिखाता है. लाल रंग वाला बैकग्राउंड साहस, वीरता और ताकत का प्रतीक है.
डैनब्रोग झंडे को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया है. इसे दुनिया का सबसे पुराना झंडा जो लगातार इस्तेमाल होने वाला झंडा माना जाता है.
डैनब्रोग का सरल और खूबसूरत डिजाइन बाकी स्कैंडिनेवियाई देशों के झंडों को प्रभावित किया. स्वीडन, नॉर्वे, फिनलैंड और आइसलैंड के झंडे डेनमार्क के इस ऐतिहासिक झंडे से प्रेरित हैं.
डेनमार्क के राष्ट्रीय झंडे को अब 800 साल से ज्यादा हो चुके हैं. यह सिर्फ एक झंडा नहीं है, बल्कि डेनमार्क के इतिहास, पहचान और गर्व का प्रतीक है.