DRDO को पसंद आया यूरोप का MALE ड्रोन, जो 40 घंटे तक लगातार रह सकता है मुस्तैद!

DRDO Liked Eurodrone: भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने म्यूनिख में यूरोड्रोन के बारे में जाना,जो Medium Altitude Long Endurance (MALE) ड्रोन है. जर्मनी, फ्रांस, इटली और स्पेन द्वारा विकसित इस ड्रोन की 2300 किलोग्राम पेलोड क्षमता है. यह खराब मौसम में संचालित किया जा सकता है. भारत को भी 97 MALE ड्रोनों की जरूरत है.

1 /5

भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन-DRDO ने ऐसे-ऐसे हथियार डिजाइन किए हैं, जिनकी ताकत के आगे दुश्मन पस्त हो गए हैं. इन हथियारों ने इंडियन आर्मी की ताकत में जबरदस्त इजाफा किया है. DRDO ने भारतीय सेना को लगातार आधुनिक बनाने का काम किया है.

2 /5

DRDO के प्रतिनिधिमंडल ने म्यूनिख का दौरा किया, यहां पास के एयरबेस में यूरोड्रोन के बारे में जानकारी ली. DRDO के अधिकारियों को ड्रोन की हाई पेलोड कैपिसिटी और खराब मौसम में संचालन की क्षमता खासतौर पर पसंद आई.

3 /5

बता दें कि यूरोड्रोन एक Medium Altitude Long Endurance (MALE) ड्रोन है. इसे जर्मनी, फ्रांस, इटली और स्पेन ने मिलकर विकसित किया है. यह ड्रोन खुफिया जानकारी इकट्ठी करने, पेलोड ले जाने और निगरानी करने की क्षमता रखता है. यह 40 घंटे तक लगातार काम कर सकता है.       

4 /5

DRDO का दौरा भी ऐसे समय में हुआ है, जब भारत के सशस्त्र बलों जैसे- सेना, नौसेना और वायुसेना को 97 Medium Altitude Long Endurance (MALE) ड्रोन की जरूरत है.

5 /5

यूरोड्रोन 2300 किलोग्राम तक का पेलोड ले जाने में सक्षम है. यह जनरल इलेक्ट्रिक कैटलिस्ट इंजनों द्वारा संचालित ट्विन-टर्बोप्रॉप डिजाइन पर आधारित है. DRDO के एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (ADE) के विशेषज्ञों के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने यूरोड्रोन की जानकारी जुटाई है.