रूस की सबसे खतरनाक मिसाइल का 'बाप' आ रहा है! दुश्मन भी थर-थर कांपेंगे; भारत के लिए होगा गेम चेंजर

Project Kusha: DRDO एक प्रोजेक्ट शुरू कर रहा है. जिसके पूरा होने के बाद दुनिया में भारत की तूती बोलेगी. यह प्रोजेक्ट रूस के सबसे आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम को भी पीछे छोड़ देगा.

Project Kusha: DRDO प्रोजेक्ट कुशा नाम के एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. इसका मकसद भारत को खुद के लिए एक लंबी दूरी की मिसाइल डिफेंस सिस्टम बनाना है. इस प्रोजेक्ट के तहत कई तरह की मिसाइलें बनाई जा रही हैं.

 

1 /7

DRDO प्रोजेक्ट कुशा नाम के एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. इसका मकसद भारत को खुद के लिए एक लंबी दूरी की मिसाइल डिफेंस सिस्टम बनाना है. इस प्रोजेक्ट के तहत कई तरह की मिसाइलें बनाई जा रही हैं.

2 /7

प्रोजेक्ट कुशा के तहत भारत लंबी दूरी की मिसाइलों में से एक नाम M3 मिसाइल का है. यह M3 मिसाइल रूस के फेमस S-400 डिफेंस सिस्टम की 40N6E मिसाइल से भी ज्यादा ताकतवर होगी. बता दें कि यह मिसाइल दुश्मन की tactical ballistic missiles (TBM) को हवा में ही खत्म करने की क्षमता रखती है. जिससे यह साफ हो जाता है कि किसी भी युद्ध के दौरान भारत की सुरक्षा मजबूत होगी.

3 /7

प्रोजेक्ट कुशा DRDO द्वारा बनाया जा रहा एक महत्वपूर्ण रक्षा प्रोजेक्ट है. इस प्रोजेक्ट का मकसद भारतीय वायुसेना और नौसेना के लिए एक लंबी दूरी वाला एयर डिफेंस तैयार करना है. 

4 /7

एक्सटेंडेड रेंज एयर डिफेंस सिस्टम (ERADS) सिस्टम किसी भी हवाई हमले का पता लगाकर उसे रोकने में सक्षम है. यह सिस्टम तीन अलग-अलग मिसाइलों जैसे M1 150 किमी, M2 250 किमी, और M3 350-400 किमी वाली मारक क्षमताओं से लैस है. 

5 /7

एम 3 मिसाइल को भारत में विकसित किया जा रहा है. इस मिसाइल को खास तौर पर बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकने के लिए बनाया जा रहा है. यह मिसाइल 400 किलोमीटर से भी ज्यादा दूर तक वार करने में सक्षम है. बता दें कि यह 180 किलोमीटर की ऊंचाई पर भी मिसाइलों को नाकाम कर सकती है.

6 /7

M3 मिसाइल रूस के एस-400 की मिसाइल 40N6E से भी तेज है और इसकी स्पीड भी का तेज है. यह मिसाइल बनने के बाद भारत की सेना के लिए एक बहुत ही ताकतवर हथियार बन जाएगी.

7 /7

M3 मिसाइल Advanced Radars सिस्टम से लैस है जो 600 किलोमीटर दूर तक के दुश्मनों पर नजर रख सकते हैं. इस मिसाइल की रेंज 350-400 किमी तक होने की उम्मीद है.