ET-LDHCM Missile More Powerful than Brahmos: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय मिसाइलों की मांग बढ़ी है. DRDO प्रोजेक्ट विष्णु के तहत ET-LDHCM मिसाइल विकसित कर रहा है, जो ब्रह्मोस से तीन गुना शक्तिशाली है. इसकी रफ्तार 11,000 किमी/घंटा (मैक-8) और रेंज 1500 किमी है. यह हाइपरसोनिक मिसाइल 2000 डिग्री सेल्सियस तापमान सहन कर सकती है.
भारत की रक्षा क्षमता का लोहा तो पूरी दुनिया मानने लगी है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद इंडियन मिसाइलों की पूछ पूरे विश्व में होने लगी है. इसी कड़ी में भारत एक नई मिसाइल बना रहा है, जिसकी जल्द ही टेस्टिंग भी हो सकती है. ये मिसाइल ब्रह्मोस से भी 3 गुना ज्यादा ताकतवर है.
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी DRDO प्रोजेक्ट विष्णु के तहत ET-LDHCM मिसाइल पर काम कर रहा है. ये मिसाइल 11,000 KMPH की रफ्तार से दौड़कर टारगेट को नष्ट करने की क्षमता रखती है. ये दुश्मन को संभलने का मौका भी नहीं देती.
इस मिसाइल की सबसे खास बात है इसकी रेंज, ऐसा दावा है कि इसकी रेंज 1500 किमी के आसपास है. इसका मतलब है कि ये मिसाइल ना सिर्फ पाकिस्तान, बल्कि उसके दोस्त चीन को भी जद में ले लेगी. यही कारण है कि इस मिसाइल के बनने से चीन भी खौफ में है.
ET-LDHCM मिसाइल की स्पीड मैक-8 है, ये हाइपरसोनिक स्पीड से संचालित होती है. जबकि ब्रह्मोस मिसाइल की मैक्सिमम स्पीड मैक-3 है. इससे स्पष्ट है कि ये मिसाइल कितनी तेज गति से टारगेट तक पहुंचती है.
यह मिसाइल 2000 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को भी झेलने में सक्षम है. इस मिसाइल को जमीन, आकाश या समुद्र से भी लॉन्च किया जा सकता है. ये 1000 से 2000 किलोग्राम के परमाणु वारहेड ले जा सकती है.