दुनिया के इन देशों में है पानी की सबसे ज्यादा कमी, समंदर से चलाते हैं अपना काम

Global Water Crisis: हमें जिंदा रहने के लिए सबसे ज्यादा जरूरत पानी की होती है. हम पानी का इस्तेमाल दिन-रात करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर दुनिया में पानी न हो तो हम कैसे जिंदा रहेंगे. दुनिया में कुछ देश ऐसे हैं जिनमें पानी की समस्या एक आम समस्या बन चुकी है. 

 

Global Water Crisis: दुनिया में कई देश पानी की कमी से जूझ रहे हैं. यहां का सूखा मौसम, बारिश की कमी और समुद्र के पानी को मीठा बनाने की कोशिश इन देशों में पानी की समस्या को काफी ऊपर ले जा चुकी है. यहां के लोग पानी की कमी के कारण जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही कुछ देशों के बारे में बताएंगे जिनमें सबसे ज्यादा पानी की कमी है. 

 

1 /6

कुवैत दुनिया में उन देशों की लिस्ट में आता है जिनमें सबसे ज्यादा पानी की कमी है. यहां के लोग अपने लिए ताजा पानी की व्यवस्था समुद्र के पानी को मीठा बनाकर करते हैं. इस देश में पानी के लिए कोई प्राकृतिक स्रोत नहीं है. यहां के लोगों को सरकार के द्वारा पानी के प्लांट्स लगाकर पानी दिया जाता है.   

2 /6

इस देश में बारिश के पानी पर पूरी तरह निर्भर है. यहां पर बेहद कम बारिश होती है. यह एक छोटा द्वीपीय देश है जो पूर्वी भूमध्य सागर में स्थित में स्थित है. साइप्रस के लोग अपनी पानी की जरूरत को डिसैलिनेशन और रीसाइक्लिंग प्लांट्स की मदद से पूरी करते हैं.   

3 /6

ओमान देश भी पानी के संकट का सामना कर रहा है. यहां के लोगों को समुद्र के पानी को मीठा करके अपनी जरूरतों को पूरा करना पड़ता है. यहां के सूखे मौसम और लगातार बढ़ रही जनसंख्या के कारण इस देश में पानी का काफी समस्या है.   

4 /6

इस देश में एक भी प्राकृतिक नदी नहीं है. कतर देश 3 तरफ से  फारस की खाड़ी से घिरा हुआ देश है. कतर देश काफी अमीर भी है लेकिन फिर भी यहां पर पानी की कमी के कारण लोग समस्याओं से जूझ रहे हैं.   

5 /6

बहरीन देश भी दुनिया में सबसे ज्यादा पानी की कमी वाले देशों की सूची में शामिल है. यहां का रेगिस्तानी मौसम और पानी के लिए कम प्राकृतिक साधन इस समस्या को और ज्यादा बढ़ा रहे हैं. यहां पर लोग डिसैलिनेशन प्लांट्स की मदद से पानी की जरूरत को पूरी करते हैं.  

6 /6

लेबनान देश एक समय पर जल संसाधनों से पूरी तरह से संपन्न था. लेकिन आज के समय में यह देश भी प्रदूषण और जलवायु अस्थिरता के कारण पानी की कमी का सामना कर रहा है. लेबनान देश  भूमध्य सागर और अरब प्रायद्वीप के संगम पर स्थित है.