Akash Air Defense System Failed Golden Temple Attack: पाकिस्तान ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पर हमला करने की कोशिश की थी, हालांकि, वह कामयाब नहीं हो सका. वहीं, भारतीय सेना ने पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के अंदर हवाई रक्षा प्रणाली तैनात करने से इनकार कर दिया है.
भारत और पाकिस्तान का विवाद भले अब के लिए थम गया है, लेकिन इसको लेकर खुलासे जारी हैं. अब ये बात सामने आई है कि पाकिस्तान ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर को टारगेट किया था, लेकिन वह इसमें बुरी तरह फेल हुआ. पाक के अटैक को इंडियन आर्मी की मुस्तैदी और एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया. हालांकि, भारतीय सेना ने यह साफ कर दिया कि कोई भी मिसाइल डिफेंस सिस्टम गुरुद्वारे में तैनात नहीं किया गया था.
हालांकि, पहले खबर सामने आई थी कि वहां पाकिस्तानी हमले से बचाने को लेकर भारतीय सेना ने आकाश एयर डिफेंस सिस्टम तैनात किया था. तो आइए ऐसे में जानते हैं कि कैसे आकाश मिसाइल प्रणाली दुश्मन के किसी भी हमले को बेअसर कर सकता है.
आकाश एक Multi Target Handling-Medium Range Air Defence System है. आकाश मीडियम रेंज मिसाइल है, ये 40 किलोमीटर तक के कई टारगेट्स को एक साथ नष्ट करने की क्षमता रखती है. 'आकाश' बैटरी मिसाइल प्रणाली 18,000 मीटर की ऊंचाई पर निशाना लगा सकती है.
आकाश एयर डिफेंस सिस्टम में ड्रोन, फाइटर जेट, क्रूज मिसाइल और बैलिस्टिक मिसाइलों जैसे हवाई खतरों को बेअसर करने की ताकत है. यही कारण है कि पाकिस्तान अपना कोई भी हमला भारत पर सफल रूप से नहीं कर पाया.
आकाश डिफेंस सिस्टम की खास बात ये है कि इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है. ट्रक या टैंक की मदद से इसको एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जाता है. इस एयर डिफेंस सिस्टम के एडवांस वर्जन का नाम आकाश-NG है.