जर्मनी के तानाशाह, एडोल्फ हिटलर की कई चीजों को नीलामी में करोड़ों रुपये देकर खरीदा गया था. जिनमें टॉयलेट सीट से लेकर हिटलर के बाल, घड़ी, टेलीफोन और पेंटिंग तक शामिल हैं. जिनके दाम सुनकर आप चौक उठेंगे.
एडोल्फ हिटलर का नाम दुनिया के सबसे खतरनाक तानाशाहों में लिया जाता है. जिसके फैसलों ने द्वितीय विश्व युद्ध में पूरी दुनिया को चौंका दिया, जिसके चलते हिटलर से जुड़ी हर चीज में लोगों की दिलचस्पी रहती है. यही कारण है कि, जब हिटलर की कुछ चीजों को नीलामी में बेचा गया, तो उन्हें खरीदने के लिए लोगों ने लाखों-करोड़ो रूपए खर्च किए.
हिटलर को पेंटिंग्स का काफी शौक था. उसकी बनाई हुई पेंटिंग को भी नीलाम किया गया था. हिटलर की बनाई हुई पेंटिंग को 66 करोड़ रुपये से भी ज्यादा देकर खरीदा गया था.
हिटलर की घड़ी को अमेरिका में नीलाम किया गया था. ऑक्शन हाउस में इस घड़ी को 9 करोड़ रुपये से भी ज्यादा मिले थे. रिपार्ट्स के अनुसार, इस घड़ी में नाजी चिन्ह बना हुआ है और AH लिखा हुआ है. AH का मतलब एडोल्फ हिटलर से है.
हिटलर का एक लाल रंग का टेलीफोन भी नीलामी में बेचा गया था. इस फोन पर उसका नाम और नाजी चिन्ह बना हुआ था. कहा जाता है कि इस फोन का इस्तेमाल हिटलर ने युद्ध के दौरान आदेश देने के लिए किया था. इस फोन की कीमत 2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा लगी थी.
एक अमेरिकी सैनिक ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हिटलर के बाथरूम से उसकी टॉयलेट सीट उठा ली थी. कई सालों तक उसने इस सीट को अपने घर में रखा था. बाद में, जब इस सीट की नीलामी हुई तो इसे 13 लाख रुपये से ज्यादा में खरीदा गया.
नीलामी के दौरान एक अधिकारी ने बताया था कि हिटलर के बाल भी बेचे गए थे. ये बाल उसके हेयर ब्रश से निकाले गए थे, जिन्हें करीब 1.7 लाख रुपये देकर खरीदा गया था.