देश की युद्ध क्षमता उसके खतरनाक और आधुनिक हथियारों से आंकी जाती है. मौजूदा समय में युद्ध का निर्णय मिसाइल्स से ही होता है. इस बीच भारत के दुश्मन देश पाकिस्तान ने मंगलवार को दावा किया कि उसने फतह-4 मिसाइल का सफल परीक्षण किया है.
फतह-4 मिसाइल पाकिस्तान की स्वदेशी मिसाइल है. इसकी 3 सीरीज पाकिस्तान के पास पहले से है, अब कथित तौर पर चौथी मिसाइल का सफल परीक्षण भी कर लिया गया है. हालांकि फतह सीरीज की मिसाइलों की औकात ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दिख गई थी, जब पंजाब और राजस्थान में बिना विस्फोट के मिसाइल गिरी थी. सरल भाषा में कहें तो फुस्स हो गई थी.
फतह-4 फतह सीरीज की सभी मिसाइलों से अधिक दूरी तक मार करने में सक्षम है. पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग (ISPR) के मुताबिक इसकी रेंज 750 किलो मीटर है. यानी पाकिस्तान फतह-4 से भारत के कई शहरों को टारगेट कर सकता है. जिसका मतलब है कि राजधानी दिल्ली तक फतह-4 पहुंची सकती है. इसके अलावा भारत के चंडीगढ़, शिमला, जयपुर जैसे प्रमुख शहरों तक पाकिस्तान हमला कर सकता है. की सभी मिसाइलों से अधिक दूरी तक मार करने में सक्षम है. पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग (ISPR) के मुताबिक इसकी रेंज 750 किलो मीटर है. यानी पाकिस्तान फतह-4 से भारत के कई शहरों को टारगेट कर सकता है. जिसका मतलब है कि राजधानी दिल्ली तक फतह-4 पहुंची सकती है. इसके अलावा भारत के चंडीगढ़, शिमला, जयपुर जैसे प्रमुख शहरों तक पाकिस्तान हमला कर सकता है.
फतह-4 एक क्रूज मिसाइल है. यह सबसोनिक स्पीड से उड़ान भरेगी, जिसका मतलब है कि आधुनिक मिसाइल के मुकाबले में इसकी स्पीड बेहद कम है. यह 0.7 मैक की स्पीड से उड़ान भरेगी. 0.7 मैक स्पीड को किलोमीटर में तब्दील करने पर उत्तर 865 आता है, इतनी स्पीड में यात्री विमान भी उड़ान भरते हैं.
पाकिस्तान की फतह-4 की खास बात जो है, वो ये है कि 750 किलोमीटर तक 330 किलोग्राम का भारी भरकम वॉरहेड ले जा सकता है. वो तब जब एयर डिफेंस सिस्टम के राडार से बच निकले. ऐसे में कम स्पीड से उड़ान भरने वाली मिसाइल को एयर डिफेंस सिस्टम आसानी से निशाना बना सकता है.
पाकिस्तानी मीडिया विंग (ISPR) ने दावा किया है कि फतह-4 मिसाइल में एडवांस एवियोनिक्स और टेरेन-हगिंग फ्लाइट तकनीक है, जिससे यह दुश्मन की एयर डिफेंस सिस्टम से बच निकलती है. इसके अलावा यह जमीन से काफी कम दूरी पर उड़ान भरने में सक्षम है. यही वजह है कि एयर डिफेंस राडार सिस्टम मिसाइल को ट्रैक नहीं कर पाते हैं.
भारत को पाकिस्तान की किसी भी मिसाइल से डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भारत के सैन्य क्षमता पाकिस्तान से काफी ज्यादा है. भारत के पास कई प्रकार के एयर डिफेंस सिस्टम हैं, जो एक रक्षा घेरा बनाते हैं. भारत के पास स्वदेशी के आकाश के आलावा रूस से खरीदा गया S-400 है, जिसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था.
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने S-400 की कार्य कुशलता देखी. इसके बाद सरकार ने फैसला लिया कि S-400 से भी अधिक उन्नत तकनीक का एयर डिफेंस S-500 खरीदा जाएगा. रूस के साथ भारत की डील पक्की हो गई है, जल्द ही S-500 भारत के पास होगा. ऐसे में भारत को मॉडर्न डिफेंस सिस्टम पाकिस्तानी फतह-4 सहित हर हमले को नाकाम करने में सक्षम हैं. इसलिए पाकिस्तान का यह नमूना भारत के लिए चिंता का विषय नहीं है.