पाकिस्तान की सेना में भी हैं हिंदू सैनिक? संख्या जानकर चकरा जाएगा दिमाग

Hindu Soldiers in Pakistani Army: पाकिस्तान में अधिकांश आबादी मुस्लिम है. पहले हिंदू सैनिकों को सेना में भर्ती होने की अनुमति नहीं थी, लेकिन अब वे सेना में सेवा देते हैं. पाकिस्तानी आर्मी का जन्म भारत से अलग होने के साथ ही 14 अगस्त 1947 को हो गया था.

1 /5

हैरानी भरी बात हो सकती है, लेकिन ये हकीकत है कि पाकिस्तानी आर्मी में हिंदू सेवा देते हैं. पाकिस्तानी आर्मी की स्थापना 14 अगस्त 1947 में हुई थी, जब भारत से निकलकर पाकिस्तान अलग देश बना. 

2 /5

वैसे पहले तो हिंदू लोगों के पाकिस्तान सेना में काम करने की अनुमति नहीं थी, लेकिन आज के दौर में वे शामिल हो सकते हैं.   

3 /5

पाकिस्तान की आबादी करीब 240 मिलियन है, यहां ज्यादातर मुसलमान रहते हैं. यहां की 90% से ज्यादा आबादी इस्लाम को मानती है, जिसमें से ज्यादातर सुन्नी मुसलमान हैं. पाकिस्तान में हिंदू, सिख और ईसाई अल्पसंख्यकों का दर्जा रखते हैं. पाकिस्तान में हिंदू कुल आबादी का सिर्फ 1.18% हिस्सा हैं, लेकिन पाकिस्तान की सेना में हिंदुओं की संख्या एक बड़ी है.

4 /5

वर्तमान में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर हैं. यह इस पद पर 29 नवंबर 2022 को आए थे. भारत के साथ बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान ने उन्हें फील्ड मार्शल का पद भी दे दिया. बता दें कि पाकिस्तान का आर्मी का मुख्यालय रावलपिंडी में है.

5 /5

पाकिस्तानी आर्मी में लगभग 6,50,000 एक्टिव सैनिक बताए जाते हैं. पाकिस्तान के संविधान के अनुसार देश का राष्ट्रपति मुसलमान होना चाहिए. लंबे समय तक, पाकिस्तानी सेना में केवल मुसलमानों की ही भर्ती होती रही. हिंदू सेना का हिस्सा नहीं थे. हालांकि, यह 2000 में बदल गया जब सेना ने पहली बार हिंदू सैनिकों की भर्ती शुरू की. आज पाकिस्तान की सेना में लगभग 200 हिंदू सैनिक सेवारत हैं.