भारत का 'चीता' और 'चेतक' हेलीकॉप्टर, जिनकी गड़गड़ाहट से डर जाता था दुश्मन!

Cheetah and Chetak Helicopter of India: भारत ने भले नए हथियारों का जखीरा इकट्ठा कर लिया हो, लेकिन आज भी पुराने हथियारों को याद किया जाता है. इन्हीं में चेतक और चीता हेलीकॉप्टर भी हुआ करते थे, जिनकी गड़गड़ाहट सुनकर ही दुश्मन की सांस फूल जाया करती थी. आइए, इनके बारे में जान लेते हैं.

1 /5

आज के आधुनिक दौर में भारत के पास कई नए हथियार आ चुके हैं. कुछ हथियार तो ऐसे हैं, जिनका तोड़ दुनिया के कई ताकतवर देशों के पास नहीं है. भारत के मिलिट्री पावर की रीढ़ आर्मी हेलीकॉप्टर और फाइटर जेट हैं.

2 /5

चीता हेलीकॉप्टर को HAL ने फ्रांस की 'एरोस्पेटियैल' कंपनी के साथ मिलकर बनाया. भारतीय सेना में इसे साल 1976-77 में शामिल किया गया. इस हेलीकॉप्टर में पांच सीटें होती थीं, एक इंजन हुआ करता था. 

3 /5

चीता हेलीकॉप्टर ऊंचाई पर उड़ान भरने के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना चुका है. 1972 में इस हेलीकॉप्टर ने 12,442 मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भरी. ये विश्व रिकॉर्ड बन गया था.

4 /5

चेतक हेलीकॉप्टर को इंडियन एयरफोर्स की सबसे पुरानी ऑपरेशनल फ्लाइंग मशीन माना जाता है. इसे भी HAL ने फ्रांस के साथ लाइसेंस समझौते के अंतर्गत बनाया था. चेतक हेलीकॉप्टर को इंडियन आर्मी में साल 1962 में शामिल किया गया.

5 /5

चेतक हेलीकॉप्टर ऑपरेशन खुखरी में इस्तेमाल हुआ. इस हेलीकॉप्टर को आवागमन के साथ-साथ माल ढोने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता था. हवाई सर्वेक्षण और पेट्रोलिंग करने का काम भी करता था.