एयर डिफेंस होंगे लाचार, आसमान से बरसेगी आग; DRDO की ये मिसाइल दुश्मन को रुलाएगी खून के आंसू

DRDO Pralay missile: भारत की प्रलय मिसाइल एक टैक्टिकल बैलिस्टिक मिसाइल है जिसे DRDO ने विकसित किया है. यह मिसाइल बहुत ही तेज है और दुश्मन की मिसाइल डिफेंस को धोखा देकर अपने लक्ष्य को भेदने में सक्षम है. इसका इस्तेमाल युद्ध के मैदान में दुश्मन के ठिकानों और स्ट्रैटेजिक लोकेशंस को निशाना बनाने के लिए हो सकता है.

प्रलय टैक्टिकल बैलिस्टिक मिसाइल है. यह दुश्मन के कैंप, एयरबेस, हथियार डिपो और महत्वपूर्ण ठिकानों को तबाह करने में सक्षम है. यह भारत की रक्षा के लिए बड़ा कदम है.

 

1 /6

DRDO Pralay missile: प्रलय मिसाइल को भारत ने खासतौर पर कम दूरी की लड़ाई के लिए बनाया है. यह मिसाइल 150 से 500 किलोमीटर तक के लक्ष्य को सटीकता से भेदने की योग्यता रखती है. ये एडवांस तकनीक से लैस है, जिसकी वजह से ये और भी खतरनाक हो जाता है. यह चीन और पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देशों की चुनौतियों का जवाब देने के लिए भारत की ताकत को बढ़ाने का काम करती है.

2 /6

प्रलय मिसाइल 150 किलोमीटर से लेकर 500 किलोमीटर तक के टारगेट को आसानी से भेद सकती है. इस रेंज में आने वाले किसी भी ठिकाने को ये चंद मिनटों में मिटा सकती है.

3 /6

प्रलय मिसाइल साउंड की स्पीड से कई गुना तेज चल सकती है. यह अपने दुश्मन के पास इसे रोकने का लगभग कोई मौका नहीं देती है और उसे तबाह कर देती है.

4 /6

प्रलय मिसाइल को इस तरह बनाया गया है कि यह दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम को धोखा देकर भी अपने लक्ष्य तक पहुंच जाए. यानी चाहे दुश्मन कितना भी तैयार क्यों न हो जाए यह मिसाइल उसे तबाह कर देगी.

5 /6

इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से टैक्टिकल वारफेयर में किया जा सकता है. जब युद्ध चल रहा हो तब दुश्मन के बेस, रनवे और हथियारों को तुरंत तबाह करने के लिए इसका प्रयोग किया जाएगा.

6 /6

प्रलय मिसाइल को भारत के Defence Research and Development Organisation ने बनाया है. बता दें कि DRDO लगातार भारत को नई और आधुनिक मिसाइल तकनीक दे रहा है. प्रलय मिसाइल भारतीय सेना की रॉकेट फोर्स को और मजबूत करेगी.