भारत के सबसे खतरनाक गांव, हर सेकेंड होता है मौत से सामना; फिर भी बसी है घनी आबादी

Dangerous villages of India: भारत में ऐसे गांव भी हैं जहां रहना आसान नहीं है. जहां बाघ आपके आंगन में आ सकते हैं, जहरीले सांप आपके घर के पास छुपे रहते हैं.

 

Dangerous villages of India: भारत के इन खतरनाक गांवों में रहना सिर्फ बहादुरी वाला काम नहीं है, बल्कि कभी-कभी जिंदगी और मौत के बीच की लड़ाई जैसा है. यही वजह है कि इन पांच गांवों को भारत का सबसे डरावना गांव कहा जाता है.

 

1 /6

ऐसा एक गांव जहां हर मोड़ पर खतरा आपका इंतजार कर रहा हो जैसे रात में सुनसान पुराने टूटे घरों से अजीब आवाजें आती हों. आइए आज हम ऐसे पांच खतरनाक गांव के बारे में बात करेंगे जो सिर्फ जगहें नहीं, बल्कि रहस्य, डर की कहानियों से भरे हैं. यहां पर कुछ न कुछ नई चुनौती है जिसे सुनकर आप चौक जाएंगे.  

2 /6

सुंदरबन का बड़ा मैंग्रोव जंगल रॉयल बंगाल टाइगर का घर है. यहां के लोग अक्सर बाघों के हमलों का सामना करते हैं. ये जंगली जानवर खाना ढूंढ़ने  या अपने इलाके में घूमने के लिए लोगों के घरों के पास आ जाते हैं, इसलिए यह गांव खतरनाक है.  

3 /6

सोनपुर जिले में शेतपाल नाम का गांव है, जिसे लोग 'सांपों का गांव' कहते हैं.यहां जहरीले कोबरा सांप घरों के पास घूमते रहते हैं. गांववाले इन्हें पवित्र मानते हैं और नुकसान नहीं पहुंचाते, लेकिन इन सांपों की मौजूदगी की वजह से यह जगह खतरनाक मानी जाती है.  

4 /6

मोहाली गांव सागर जिले के नैरादेही वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी के पास है. यह गांव जंगल के किनारे बसा है, इसलिए बाघ और तेंदुए का खतरा हमेशा रहता है. लोग हमेशा इन जंगली जानवरों से सावधान रहते हैं. 

5 /6

जम्मू-कश्मीर के कुछ गांव पहाड़ों पर हैं. यहां अक्सर बारिश और भूकंप आते रहते हैं. इसलिए यहां रहना काफी मुश्किल है. वहीं, हाल की घटनाओं को देखें तो बधाल गांव, कुनान और पोशपोरा गांव डरावने माने जाते हैं.  

6 /6

कुलधरा गांव जैसलमेर के पास है और अपनी भूतिया कहानियों के लिए जाना जाता है. करीब 200 साल पहले पालीवाल ब्राह्मणों ने यह गांव छोड़ दिया था.  तब से यह गांव टूट-फूट, बरबाद और खाली हो गया है.  लोग यहां जाते टाइम सावधान रहते हैं.