Air Force Day parade: भारत लगातार अपनी सेनाओं को लेकर चर्चा में रहता है. देश में जब-तब सेनाओं के कार्यक्रम हमें देखने को मिलते रहते हैं. आज भारतीय वायु सेना दिवस पर सेना के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
Air Force Day parade: 8 अक्टूबर भारतीय वायु सेना के लिए बेहद खास दिन है. क्योंकि इसी तारीख को इंडियन एयर फोर्स की नींव रखी गई थी. आज के इस खास मौके पर वायु सेना के द्वारा एक कार्यक्रम को आयोजित किया गया. जिसमें सेना ने अपनी ताकतों को सभी के सामने दिखाया.
भारतीय वायु सेना दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को देश के सबसे बड़े एयर बेस में से एक हिंडन एयर बेस पर आयेजित किया गया. इससे पहले साल 2024 में इस कार्यक्रम को चेन्नई में आयोजित किया गया था.
भारतीय वायु सेना के 93वें स्थापना दिवस के अवसर पर हिंडन एयर बेस पर एक परेड का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय वायु सेना ने अपनी शक्तियों का सभी के सामने शानदार प्रदर्शन किया.
इंडियन एयर फोर्स की इस परेड में राफेल, सुखोई-30 और मिग-29 जैसे लड़ाकू विमानों से अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. इसी के साथ भारत के स्वदेशी C-17 ग्लोबमास्टर III, Netra AEW&C, स्वदेशी मिसाइल प्रणाली के साथ C-130J हरक्यूलिस और अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर और एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर जैसे विमान इसका हिस्सा रहे.
इस परेड का वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने हिंडन एयर बेस पर निरीक्षण किया जिसके बाद वायु सेना के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों को भी सभी के सामने प्रदर्शित किया. जिसके चलते यह परेड इस आयेजन का मुख्य आकर्षण रही.
इस परेड के शुरू होने से पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह, थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.
इस आयोजन में प्रदर्शन के दौरान हाल ही में वायु सेना से बाहर हुए लड़ाकू विमान MIG-21 को भी शामिल किया गया. MIG-21 लड़ाकू विमान ने देश को कई दशकों से ज्यादा सेवा दी है.