इंडियन एयरफोर्स के 5 सबसे खतरनाक फाइटर जेट, जिसके नाम से ही पाकिस्तान को याद आती है नानी

भारतीय वायुसेना (IAF) अपनी ताकत और आधुनिक हथियारों के लिए जानी जाती है. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अक्सर इसकी मारक क्षमता से खौफ खाता है. IAF के बेड़े में कई ऐसे फाइटर जेट शामिल हैं, जो दुश्मनों के छक्के छुड़ाने में सक्षम हैं.

आसमान के रक्षक कहे जाने वाले इंडियन एयरफोर्स के पास ताकतवर लड़ाकू विमानों का जखीरा है. ये विमान न सिर्फ हमारी सीमाओं की रक्षा करते हैं, बल्कि दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने में भी सक्षम हैं. इनमें से कुछ फाइटर जेट तो ऐसे हैं, जिनकी दहाड़ सुनकर ही दुश्मनों को होश उड़ जाते हैं. आइए जानते हैं, IAF के वो 5 सबसे खतरनाक लड़ाकू विमान कौन से हैं.

 

1 /7

इंडियन एयरफोर्स ने समय-समय पर अपनी ताकत को बढ़ाया है और आधुनिक तकनीक को अपनाया है. आज IAF दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना है. इसके फाइटर जेट्स न केवल अत्याधुनिक हथियारों से लैस हैं, बल्कि हर तरह के मौसम और परिस्थिति में उड़ान भरने में भी सक्षम हैं.

2 /7

इन खतरनाक फाइटर जेट्स को चलाने के लिए IAF के पायलटों को कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है. ये पायलट किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. उनकी बहादुरी और स्किल ही इन विमानों को और भी खतरनाक बनाती है. आइए उन 5 लड़ाकू विमानों के नाम जानते हैं.

3 /7

राफेल एक मल्टीरोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है. इसकी टॉप स्पीड 2,450 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसकी कॉम्बैट रेंज करीब 3,700 किलोमीटर तक है. पाकिस्तान पर हाल ही में की गई स्ट्राइक में इसका इस्तेमाल किया गया था.

4 /7

सुखोई-30 लड़ाकू विमान एक ट्विन-इंजन मल्टीरोल फाइटर जेट है. इसकी अधिकतम स्पीड 2,500 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसकी रेंज 3,000 किलोमीटर तक है, जिसे हवा में ईंधन भरकर और बढ़ाया जा सकता है. दुश्मनों के खिलाफ कई बार अपनी ताकत के दमखम पर भारत को भारी बढ़त दिलाई है.

5 /7

यह एक हल्का मल्टीरोल लड़ाकू विमान है. इसकी टॉप स्पीड 2,205 किलोमीटर प्रति घंटा है. वहीं, इसकी कॉम्बैट रेंज करीब 400 किलोमीटर तक है.

6 /7

यह एक मल्टीरोल सिंगल-इंजन फाइटर जेट है. इसकी अधिकतम गति 2,336 किलोमीटर प्रति घंटा है. वहीं, इसकी रेंज लगभग 1,550 किलोमीटर है.

7 /7

यह एक ट्विन-इंजन सुपरसोनिक फाइटर जेट है. इसकी टॉप स्पीड 2,400 किलोमीटर प्रति घंटा है. वहीं, इसकी रेंज 700 किलोमीटर है.