14,500 फीट की ऊंचाई पर दिखाई ताकत, खतरनाक अभ्यास के बाद विश्व में बोल रही भारत की तूती; अब आगे क्या?

SaptShakti Command Exercise: भारत की सेनाओं की ताकत सिर्फ मैदानों और रेगिस्तानों और समुद्रों तक ही सीमित नहीं है. भारतीय सेना बर्फ से ढकी पहाड़ियों पर भी अपनी वीरता को सभी के सामने लाती रही है. भारत लगातार अपनी सेनाओं की ताकत को बढ़ा रहा है. अब भारतीय सेना ने ऊंचे पहाड़ों पर अपना दम दिखाया है. 

 

SaptShakti Command Exercise: ऑपरेशन सिंदूर के बाद से लगातार भारत अपनी सैन्य ताकत को बढ़ा रहा है.  इसी सिलसिले में सप्त शक्ति कमांड ने हाल ही में ऊंची पहाड़ी पर देश की शक्ति सभी के सामने दिखाई है. भारत की सेना ने पूरी दुनिया को दिखा दिया है कि भारत अब अपने देश की सुरक्षा करने और दुश्मन को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. 

 

1 /5

यह भारतीय सेना की एक प्रमुख कमांड है.  सप्त शक्ति कमांड का मुख्यालय राजस्थान के जयपुर में स्थित है. यह कमांड भारत की पश्चिमी सीमाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी को निभाता है. यह कमांड किसी भी युद्ध की स्थिति में तुरंत कार्रवाई करता है. इस कमांड की ऊंचे पहाड़ी इलाकों तक निगरानी रखता है.   

2 /5

हाल ही में सप्त शक्ति कमांड की एयर डिफेंस यूनिट ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है. हिमालय की लगभग 14,500 फीट की ऊंचाई पर इस अभ्यास को किया गया. इस जगह पर तापमान 0 से भी कम हो जाता है. यहां पर ऑक्सीजन भी बेहद कम होती है.  

3 /5

सप्त शक्ति कमांड ने इस प्रदर्शन में अपने एयर डिफेंस सिस्टम, रडार और फायरिंग यूनिट्स की सटीकता और हथियारों की जांच की है. इस ट्रेनिंग में सैनिकों को खराब मौसम, बर्फीली हवाओं और पहाड़ों की समस्याओं में भी मिशन को पूरा करना था.   

4 /5

इस अभ्यास में भारतीय सेना की ताकत को देखा गया है. इसका मुख्य उद्देश्य अचानक आने वाले खतरों का मुकाबला, ऊंचे इलाकों में हथियारों और रडार सिस्टम की सटीकता को जांचना और खराब मौसम में तकनीकी उपकरण और जवानों की क्षमता को देखना था.    

5 /5

इस अभ्यास के बाद पूरी दुनिया के सामने भारत ने यह दिखाया है कि भारतीय सेना सिर्फ मैदानी इलाकों में ही नहीं बल्कि ऊंचे पहाड़ी इलाकों में भी देश की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.