House between two countries: भारत में कई घर मौजूद हैं जिनमें अरबों की संख्या में लोग रहते हैं. देश में कई घर अपनी खूबसूरती और विशेषताओं के कारण जाने भी जाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी ऐसे घर के बारे में सुना है जहां बैठे-बैठे आप दूसरे देश में पहुंच जाओ?
House between two countries: देश में कई चीजें अपनी अजीब खासियत के कारण जानी जाती हैं. भारत का एक घर भी कुछ इन्हीं कारणों से मशहूर है. भारत में एक ऐसा घर भी मौजूद है. जिसमें घुसकर आप 2 देशों की सैर कर सकते हैं. इस घर को इसी खासियत के कारण पूरी दुनिया में जाना जाता है. इस रिपोर्ट में हम आपको इसी घर के बारे में बताएंगे और जानेंगे कि यह घर कहां मौजूद है और किस देश के साथ बंटा हुआ है.
भारत का यह घर बेहद अजीब खासियत के कारण जाना जाता है. इस घर के लोग 2 देशों में रहते हैं. भारत का यह अजीब घर नागालैंड राज्य के लोंगवा गांव में मौजूद है.
नागालैंड के लोंगवा गांव में मौजूद यह घर 2 देशों की सीमाओं के बीच में मौजूद है. इस घर आधा हिस्सा भारत में है और आधा म्यांमार में है. जिसके कारण यह घर आकर्षण का एक केंद्र भी बन गया है.
आपको बता दें कि इस घर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसका किचन म्यांमार देश में स्थित है. तो नहीं इसका एक बेडरूम भारत में पड़ता है. अगर इस घर के लोग एक रूम से दूसरे रूम में जाते हैं तो देश बदल जाता है.
यह घर लोंगवा गांव के मुखिया का घर है. भारत और म्यांमार की सीमा इस घर से होकर गुजरती है जिस कारण यहां को लोगों को फ्री मूवमेंट रिजीम(FMR) के तहत विशेष दर्जा मिला हुआ है. यहां के लोगों के पास भारत और म्यांमार दोनों देशों की नागरिकता है.
इस गांव के लोगों के पास दोनों देशों की नागरिकता होने के कारण आसानी से एक देश से दूसरे देश में चले जाते हैं. कई बार लोग स्कूलों और ऑफिस के लिए भारत से म्यांमार पहुंच जाते हैं.
लोंगवा गांव में मौजूद इस घर को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते रहते हैं. यह घर आकर्षण का एक बड़ा केंद्र बन गया है. इसकी खासियत दुनिया भर के लोगों को अपनी तरफ खींचती है और लोग 2 देशों में बने हुए इस अजीब घर देखने के लिए यहां आते हैं.