भारत के 'प्रचंड' हेलीकॉप्टर से थर्राया चीन, आवाज सुनते ही PLA के कान हो जाते हैं खड़े!

Prachand LCH Helicoptet Defense Power: भारत के पास ऐसे-ऐसे शक्तिशाली हथियार हैं, जो चीन जैसे मजबूत देश को भी चुनौती दे सकते हैं. भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' में पाकिस्तान के चीनी हथियार नष्ट करके इस बात का सबूत भी दे दिया है. लेकिन दूसरी ओर, चीन ने दुष्प्रचार करते हुए दावा किया कि भारतीय LCH प्रचंड हेलीकॉप्टर चीनी Z-10 से कमजोर है. हालांकि, प्रचंड हेलीकॉप्टर की ताकत का लोहा एक्सपर्ट भी मान चुके हैं.

1 /5

भारत के पास कई ऐसे हथियार हैं, जिन्हें देखकर ही चीन और पाकिस्तान डर जाते हैं. ये इन हथियारों को कमतर दिखाने की कोशिश करते हैं, लेकिन हालिया भारत-पाक संघर्ष के बीच ये सिद्ध हो गया कि इंडियन आर्मी के हथियार कितने पावरफुल हैं और दुश्मन को धूल चटाने के लिए काफी हैं. इसी बीच चीन ने भारतीय हथियारों के खिलाफ झूठ फैलाना शुरू कर दिया है.

2 /5

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) की एक रिपोर्ट में ये झूठा दावा किया गया है कि चीनी हेलीकॉप्टर Z-10 के सामने भारतीय हेलीकॉप्टर LCH प्रचंड कहीं नहीं टिकता. चीन ने ये बात ऐसे समय में कही है, जब भारत ने पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए चीनी हथियारों को 'ऑपरेशन सिंदूर' में 'कबाड़' बना दिया है.

3 /5

बता दें कि इसी साल मार्च में भारत के रक्षा मंत्रालय ने 156 LCH हेलीकॉप्टरों के ऑर्डर दिए थे. ये डील 7.3 बिलियन डॉलर से ज्यादा की है. भारत ये हेलीकॉप्टर खरीद लेता है तो 5,000 मीटर की ऊंचाई से भी ऑपरेशन चला सकेगा.

4 /5

प्रचंड हेलीकॉप्टर की अधिकतम स्पीड 268 किलोमीटर प्रति घंटा है. रिपोर्ट्स में दावा है कि इसका ऑपरेशनल एल्टीट्यूड 5000 मीटर से अधिक है. ऐसा कहा जाता है कि प्रचंड इकलौता हेलीकॉप्टर है, जो सियाचिन और लद्दाख जैसे कठिन इलाकों में भी आसानी संचालित हो सकता है.

5 /5

LCH प्रचंड हेलीकॉप्टर ATGM HELINA से लैस है. ये फाइटर हेलीकॉप्टर फायर एंड फॉरगेट टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है. प्रचंड हेलीकॉप्टर को पर्वतों और घाटियों का 'योद्धा' भी कहा जाता है.