भारत में मिलेगा विदेशों वाला एहसास, यह अनोखा गांव देगा परलोक जैसे नजारे

Mini Israel in India: भारत अपने शहरों और राज्यों के कारण पूरी दुनिया में जाना जाता है. भारत में कई जगहें ऐसी हैं जो अपनी सुंदरता से लोगों का मन मोह लेती हैं. क्या आपने कभी भारत में रहकर विदेश में होने का अनुभव किया है आज हम आपको कुछ ऐसी ही जगह के बारे में बताएंगे. 

 

Mini Israel in India: भारत देश की संस्कृति और खूबसूरती पूरी दुनिया में अपनी पहचान रखती है. विदेशों के लोग भी भारत को करीब से जानने और यहां की खूबसूरती को देखने आते हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको भारत में मौजूद एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां जाकर आपको विदेश जैसा अनुभव होगा. 

 

1 /6

भारत में एक ऐसी जगह है जो आपको इजराइल देश में होने का अनुभव कराती है. भारत में हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज के पास स्थित धर्मकोट एक छोटा सा गांव है. इस गांव को मिनी इजराइल भी कहा जाता है.   

2 /6

इस गांव को मिनी इजराइल इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस जगह पर बड़ी संख्या में इजरायली लोग आते हैं. भारत का यह गांव इजरायली लोगों के आकर्षण का एक बड़ा केंद्र है. यह गांव मैक्लोडगंज से सिर्फ 2 किमी दूरी पर है.   

3 /6

धर्मकोट आने के बाद आपको इजराइल में होने का एहसास होगा. क्योंकि यहां की दुकानें, रेस्टोरेंट और कैफे हर चीज इजराइल की संस्कृति और रंगों से सजी पड़ी है. इस जगह पर लोग सिर्फ घूमने ही नहीं आते बल्कि कुछ लोग घरों को किराए पर लेकर यहां कई दिनों तक रुकते हैं.   

4 /6

धर्मकोट में हर समय मौसम सुहावना ही रहता है. यह गांव शहरों की भीड़भाड़ आपको शांति का वातावरण देता है. यहां के घने जंगलों के कारण गर्मी में भी यहां का मौसम ठंडा रहता है. धर्मशाला के मुकाबले इस गांव का तापमान कापी गिर जाता है.  

5 /6

यह जगह इतनी खूबसूरत है कि आप बिना फोटो खींचे रुक ही नहीं सकते हैं. धर्मकोट का मौसम सिर्फ गर्मियों में ही नहीं बल्कि ठंडों में भी खूबसूरत रहता है. सर्दियों के मौसम में यह जगह स्वर्ग से कम नहीं लगती है. यहां बार-बार होती बर्फबारी इसे एक वंडरलैंड में बदलकर इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है.   

6 /6

धर्मकोट आकर आपको विदेशी लोगों के साथ रहने और यहां की परंपराओं के साथ हिमालय की खूबसूरत वादियां आपको एक अलग अनुभव कराती हैं. यह जगह आपको शांत वातावरण के साथ ट्रैकिंग और अलग संस्कृति का एहसास दिलाती है.