भारत के 5 सबसे महंगे पिन कोड, जहां के लग्जरी घरों में रहते हैं देश के अरबपति-खरबपति!

Most Expensive Pin Codes: देश-दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो लग्जरी लाइफ जीने के शौकीन हैं. लग्जरी लाइफ जीने के तरीके हर किसी के अलग-अलग होते हैं. कुछ लोग आलीशान और पॉश इलाके में रहने को ही लग्जरी या अमीरी मानते हैं. चलिए, जान लेते हैं कि भारत टॉप 5 महंगे पिन कोड कौनसे हैं?

 

1 /5

400026 पिन कोड मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक अल्टामाउंट रोड का है. यहां मुकेश अंबानी, कुमार मंगलम बिड़ला जैसे अमीरों के घर हैं. ये इलाका आलीशान बंगलों और ऊंची इमारतों के लिए जाना जाता है.  

2 /5

400006 पिन कोड भी मुंबई में एक प्रमुख लग्जरी हाउसिंग एरिया नेपियन सी रोड का है. यहां रुइया और आदि गोदरेज जैसे नामी लोग रहते हैं. यहां का शांत वातावरण मनमोहक है  

3 /5

110021 पिन कोड चाणक्यपुरी दिल्ली का है. ये एक राजनयिक केंद्र है, जो दूतावास, लग्जरी घरों और हरे-भरे वातावरण के लिए जाना जाता है. ये दिल्ली के पॉश इलाकों में से एक है.

4 /5

400050 पिन कोड जुहू का है, ये महंगा इलाका है. ये इलाका अपने समुद्र तट, बॉलीवुड हस्तियों के घरों और नामी होटलों रेस्तरां के लिए प्रसिद्ध है.  

5 /5

400025 पिन कोड वर्ली सी फेस का है, ये भी मुंबई का ही इलाका है. यहां पर कई ऊंची इमारतें हैं. ये इलाका भी रईसों का माना जाता है.