भारत का सबसे सस्ता शहर, जहां कम दामों में मिल जाएगा ड्रीम हाउस!

Indias most affordable city: बढ़ती आय के साथ लोगों के घर खरीदने के सपने भी बढ़ रहे हैं, लेकिन कई शहरों में मकान इतने महंगे हैं कि यह सपना पूरा करना मुश्किल है. रियल एस्टेट एडवाइजरी फर्म नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के अनुसार, भारत का सबसे सस्ता शहर अहमदाबाद है, जहां अफोर्डेबिलिटी रेश्यो 21% है.

1 /5

जैसे-जैसे लोगों की आय बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे उनके सपनों को भी पंख लग गए हैं. जीवन में एक बार घर खरीदना तो ज्यादातर लोगों का सपना होता है. लेकिन कई शहर ऐसे हैं, जहां पर घर इतने महंगे होते हैं कि लोग खरीद ही नहीं पाते हैं.

2 /5

लेकिन भारत में एक ऐसा शहर भी है, जो देश का सबसे सस्ता सिटी है. यहां पर घर खरीदने का सपना भी आसानी से पूरा हो सकता है. रियल एस्टेट एडवाइजरी फर्म नाइट फ्रैंक की एक रिपोर्ट में इस शहर का नाम सामने आया है.

3 /5

रियल एस्टेट एडवाइजरी फर्म नाइट फ्रैंक की एक रिपोर्ट में अफोर्डेबिलिटी के लिहाज से सबसे सस्ता शहर गुजरात का अहमदाबाद है. अहमदाबाद अफोर्डेबिलिटी रेश्यो 21 फीसदी के आसपास है.

4 /5

अफोर्डेबिलिटी रेश्यो का मतलब है कि सैलरी का कितना हिस्सा लगाकर आप इस शहर में एक घर खरीद सकते हैं. जैसे- अहमदाबाद में घर खरीदने के लिए आपको अपनी सैलरी का औसतन 21 प्रतिशत खरीदना होगा.

5 /5

बता दें कि दिल्ली-NCR का अफोर्डेबिलिटी रेश्यो करीब 27 फीसदी है. अहमदाबाद का अफोर्डेबिलिटी रेश्यो साल 2010 में 46 फीसदी था, लेकिन ये धीरे-धीरे कम हो गया.