Common krait: भारत में अनेक प्रकार से सांप पाए जाते हैं. जिनमें से कुछ सांप बेहद खतरनाक और जहरीले होते हैं. ऐसे में यह जानना बेहद दिलचस्प होगा कि भारत का सबसे जहरीला सांप कौन सा है. आइए भारत के सबसे जहरीले सांप के बारे में जानते हैं...
Common krait: दुनिया भर में सांप की अनेकों प्रजातियां पाई जाती हैं. सांप, दुनिया में सबसे जहरीला होता है. वहीं अगर हम बात करें भारत की तो, देश में भी बेहद खतरनाक और जहरीले सांप पाए जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे जहरीला सांप कौन सा है, अगर नहीं तो चलिए इस लेख की मदद से जानते हैं...
भारत का सबसे जहरीला सांप कॉमन क्रैट (common krait) है. इस सांप को 'साइलेंट किलर' के नाम से भी जाना जाता है. इसका वैज्ञानिक नाम बंगरस कैर्यूलस (Bungarus caeruleus) है.
भारत का सबसे जहरीला सांप कॉमन क्रैट आमतौर पर कई तरह के वातावरण में पाया जाता है, जैसे कि झाड़ीदार जंगल, घास के मैदान, कृषि क्षेत्र, अर्ध-रेगिस्तानी क्षेत्र, चट्टानी इलाके और उपनगरीय उद्यान शामिल हैं.
कॉमन क्रेट का जहर एक न्यूरोटॉक्सिन है, जो नसों पर असर करता है और सांस लेने में कठिनाई और लकवा जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है.
कॉमन क्रैट एक निशाचर सांप है, जो रात के समय सबसे अधिक सक्रिय होता है. साथ ही इसके काटने पर भी दर्द नहीं होता इसके काटने पर अक्सर दर्द नहीं होता है. वहीं अगर यह सांप किसी को काट ले तो 45 मिनट के अंदर व्यक्ति की मौत हो सकती है.
कॉमन क्रैट के काटने पर मात्र कुछ ही समय में व्यक्ति की मौत हो जाती है. अगर बात करें कि कैसा दिखता है तो कॉमन क्रैट काला और ब्राउंग रंग का होता है, साथ ही इसकी त्वचा चमकीली होती है.
यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता.