हॉलीवुड की मशहूर सेलिब्रिटी किम कार्दशियन (Kim Kardashian) अपने हॉट अंदाज के वजह से अकसर सुर्खियों में रहती हैं. किम की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और एक बार फिर से किम खबरों में है.
मशहूर सेलिब्रिटी किम कार्दशियन (Kim Kardashian) एक बार फिर से सुर्खियों में है लेकिन इस बार खबरों में आने की वजह उनकी कोई बोल्ड फोटोज या वीडियो नहीं है बल्कि किम पर्सनल वजह से चर्चा में है.
किम कार्दशियन (Kim Kardashian) अपने पति कान्ये वेस्ट (Kanye West) से तलाक लेने जा रही है. खबरों की मानें तो करीब 6 साल की शादी को दोनों खत्म करने जा रहे हैं. किम चार बच्चों की मां है, बच्चों का नाम शिकागो, सेंट, नार्थ और पाजमा हैं
किम कार्दशियन (Kim Kardashian) बेहतरीन टीवी स्टार, अमेरिकन मॉडल, बिजनेस वुमन और सोशलाइट महिला हैं.
बता दें कि पिछले लंबे समय से किम कार्दशियन (Kim Kardashian) और कान्ये वेस्ट (Kanye West) के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है. 2014 में दोनों ने शादी की थी.
किम कार्दशियन (Kim Kardashian) ने प्लेब्वॉय मैगजीन के 2007 में न्यूड तस्वीरें भी क्लिक करवाई है.