नेपाल की वो सबसे बड़ी नदी जो भारत में मिलती है आकर, ये पड़ जाता है नाम

Biggest River in Nepal: नेपाल बेशक छोटा देश है, लेकिन यहां खूब नदियां हैं. भारत में जहां केवल 200 नदियां हैं. वहीं,  नेपाल असंख्य नदियों वाला देश है. बताया जाता है कि नेपाल में कुल मिलाकर 6,000 नदियां, जलधाराएं और छोटी नदियां हैं.

1 /7

अगर आप सोचते हैं कि भारत एक बड़ा देश है और यहां नेपाल जैसे छोटे देश के मुकाबले खूब नदियां होंगी तो यह गलत राय है.

2 /7

नेपाल बेशक छोटा देश है, लेकिन यहां असंख्य नदियां हैं. भारत में केवल 200 नदियां बताई जाती हैं, लेकिन यहां कुल मिलाकर 6,000 नदियां, जलधाराएं और छोटी नदियां हैं.

3 /7

वैसे तो दुनियाभर में डेढ़ लाख नदियां हैं. बात नेपाल की सबसे बड़ी नदी की करें तो यह भारत तक जाती है.

4 /7

जैसे भारत में गंगा जैसी पवित्र नदी है. वैसे नेपाल में कुछ प्रमुख नदियां हैं. इनमें कोशी, गंडकी और करनाली नदियां हैं.

5 /7

नेपाल की जो सबसे बड़ी नदी है, वो करनाली नदी है. इस नदी की लंबाई 507 किलोमीटर की है. यह भारत तक जाती है.

6 /7

नेपाल में जिस सबसे लंबी नदी को करनाली नदी कहा जाता है, वह जब भारत में मिलती है तो उसको घाघरा नदी के नाम से जाना जाता है. 

7 /7

यह नदी मानसरोवर झील से निकलती है. भारत में यह नदी ब्रह्मघाट में शारदा नदी से मिलती है, जिसे भी घाघरा नदी कहा जाता है.