6 महीने दिन-6 महीने रात, यह है दुनिया का 'आखिरी देश' जहां खत्म हो जाती है धरती

Last country of the world: आपने कभी सोचा है दुनिया का अंत कहां होता होगा? आखिर दुनिया का वो आखिरी देश कौन सा होगा, जिसके बाद दुनिया खत्म हो जाती होगी? सही जवाब ढूंढ रहें है तो ठहरिए, हम आपको दुनिया के इस 'आखिरी देश' के बारे में दिलचस्प खासियतें बताएंगे.

 

आप दुनिया के इस अनोखे ‘आखिरी देश’ के बारे में जानेंगे, तो दिल कहेगा एक बार यहां घूमना तो बनता है. यह देश इतना खास है कि दुनिया में कहीं भी इसके जैसी रात और दिन नहीं होते हैं. दुनिया की आखिरी सड़क भी इसी देश में है. जिसके पार केवल समुद्र ही समुद्र है. जहां पर अकेले जाना खतरे से खाली नहीं होता है. कुछ शहर तो ऐसे भी हैं, जहां केवल 40 मिनट के लिए ही सूरज डूबता है. आइए इस आखिरी देश के अनोखे फैक्ट्स के बारे में जानते हैं.

1 /5

दुनिया में कई ऐसे देश हैं जो समुद्र से घिरे होते हैं, लेकिन वे दुनिया के आखिरी देश नहीं कहलाते. पर यूरोप में एक ऐसा देश है, जो पृथ्वी का आखिरी छोर है. जिसके आगे धरती भी खत्म हो जाती है. यह जगह लोगों को इतना आकर्षित करता है कि पूरे साल दुनिया भर के पर्यटकों से भरा रहता है.

2 /5

वहीं इस देश की कुल आबादी 55 लाख के करीब है. विविधताओं वाला यह देश के दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक माना जाता है, जहां हर नागरिक खुशहाल जीवन बीताता है. तभी तो यह देश कई वर्षों से 'संयुक्त राष्ट्र मानव विकास सूचकांक' में शीर्ष पर है.

3 /5

आप जानते होंगे कि पृथ्वी के दो पोल हैं. एक साउथ पोल और दूसरा नॉर्थ पोल. तो पृथ्वी का नॉर्थ पोल इसी देश में स्थित है, जहां पृथ्वी धुरी घूमती है. जिसके चलते दुनिया भर के देशों में करीब 12-12 घंटे का दिन और रात होता है, लेकिन इसकी अनोखी भगौलिक स्थिति ऐसी है कि यहां 6 महीने का दिन, तो 6 महीने की रात रहती है.

4 /5

अब आपकी दिलचस्पी उस देश का नाम जानने में बढ़ गई होगी. तो दुनिया के इस आखिरी देश का नाम नॉर्वे है. इस अनोखे से देश नॉर्वे के उत्तर में बसे हैमेफ्रेस्ट शहर में केवल 40 मिनट के लिए ही सूरज डूबता है, जिसके चलते इस देश को ‘कंट्री ऑफ मिडनाइट सन’ भी कहा जाता है.

5 /5

नॉर्वे में ही दुनिया का आखिरी छोर है और यहीं पर दुनिया की आखिरी सड़क E-69 हाईवे भी है. रिपोर्ट्स की मानें तो 14 किमी लंबे इस हाईवे पर अकेले चलने और अकेले गाड़ी चलाने की मनाही है. लंबे समय तक यह सड़क बर्फ से ढकी रहती है, जिसके आगे केवल सुमद्र ही समुद्र है.