Mesh Varshik Rashifal: मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा अगला साल, 2025 में किस क्षेत्र में करेंगे तरक्की

Aries Yearly Horoscope 2025: साल 2025 आने वाला है. मेष राशि वालों के लिए नया साल कैसा रहेगा, चुनौतियां आएंगी या नया मौके मिलेंगे? जानिए मेष वार्षिक राशिफल 2025:

डॉ अनीष व्यास Dec 14, 2024, 17:00 PM IST
1/6

जागरूक रहना बेहद जरूरी

साल 2025 आपके लिए मिला जुला या फिर थोड़ा सा कमजोर रह सकता है. इस साल स्वास्थ्य का अपेक्षाकृत अधिक ख्याल रखना जरूरी रहेगा. साल की शुरुआत से लेकर मार्च तक शनि आपके लाभ भाव में रहेंगे. यह अच्छी बात है लेकिन शनि की तीसरी दृष्टि कुंडली के प्रथम भाव पर रहेगी. इसलिए थोड़ी सी जागरूकता जरूरी होगी. फिर भी मार्च तक का समय स्वास्थ्य के लिए अनुकूल रहेगा. 

2/6

स्वभाव और साहसिकता आपको बढ़ाएगी

इसके बाद शनि का गोचर द्वादश भाव में होने के कारण चंद्र कुंडली के अनुसार, साढ़ेसाती की स्थिति निर्मित होगी. फलस्वरूप बाकी के समय में स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखना जरूरी रहेगा. यथा संभव तनाव मुक्त रहकर अच्छी नींद लेने की कोशिश करें. भाग दौड़ और श्रम परिश्रम भी अपने स्वास्थ्य के अनुसार करेंगे तो स्वास्थ्य अनुकूल बना रहेगा. आपका सक्रिय स्वभाव और साहसिकता आपको आगे बढ़ाएगी. उतार-चढ़ाव के समय में आपके मार्गदर्शक सितारे आपके साथ रहेंगे. 

3/6

धैर्य बनाए रखना बेहद आवश्यक

व्यावसायिक दृष्टिकोण से वर्ष की शुरुआत उन्नति के संकेत देगी जो विकास और प्रगति के अवसरों को जन्म देगी. हालांकि, व्यवसाय और कार्यस्थल की राजनीति में ठहराव के कारण वर्ष के अंतिम छह महीनों में आपके धैर्य की परीक्षा हो सकती है. सतर्क रहें और अपने लचीलेपन के साथ आगे बढ़ते रहें. यह समय आपको लोकप्रियता प्रदान करेगा.

4/6

राजनीति में मिलेगा फायदा

अगर आप राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हैं तो आपके लिए यह अवधि बहुत ही बढ़िया रहेगी, क्योंकि आपको जनता का पूरा समर्थन मिलेगा. इसके अलावा शासकीय लोगों से भी आपको सहयोग मिलने के प्रबल योग बनेंगे.

5/6

आर्थिक जीवन में आएगी स्थिरता

इस साल आपको अपने करियर में आगे बढ़ने के कई ऐसे मौके मिलेंगे जैसा आपने सोचा भी नहीं होगा. आपके आर्थिक जीवन में स्थिरता आएगी. यदि आप नौकरी कर रहें हैं तो इस साल आपकी अच्छी प्रमोशन हो सकती है. आपके काम की वैल्यू बढ़ेगी. गुरु आपके भाग्य भाव से गोचर करेंगे. आपके काम को सराहा जाएगा.

6/6

Disclaimer

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. इसलिए पाठकों से अनुरोध है कि वे इस लेख को अंतिम सत्य या दावा न मानें. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link