धरती के इस कोने में लाखों सालो से नहीं हुई बारिश, इन सूखे इलाको को देख; NASA के वैज्ञानिक भी हैरान

Most Driest Places of Earth: दुनिया में कई जगहें ऐसी हैं जहां महीनों नहीं ब्लकि सालों तक बारिश नहीं होती है. कुछ जगहें तो ऐसी हैं जहां लाखों साल से बूंद तक नहीं गिरी है. आज हम आपको ऐसी ही जगहों के बारे में बताने वाले हैं.

 

Most Driest Places of Earth: आज हम आपको दुनिया की सबसे सूखी जगहों के बारे में बताने वाले हैं. ये जगहें इतनी सूखी हुई हैं कि आप सोच ही नहीं सकते हैं. इनमें कई जगहें ऐसी हैं जहां माना जाता हैं कि सालों से बारिश ही नहीं हुई हैं. 

 

1 /6

Duniya ke Sabse sukhi jagah: जब हम किसी सूखे इलाके की बात करते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में गर्म रेगिस्तान आते हैं. हालांकि धरती के सबसे सूखे स्थानों की लिस्ट में ठंडे रेगिस्तान भी शामिल हैं. वैज्ञानिक इन इलाकों को प्राकृतिक प्रयोगशाला कहते हैं. यहां पर जीवन की सीमाओं और मंगल ग्रह जैसी परिस्थितियों का भी अध्ययन किया जा सकता है. आइए आज उन जगहों के बारे में जानते हैं.

2 /6

अंटार्कटिका की मैकमर्डो वैलीज को धरती की सबसे सूखी जगह कहा जाता है. यहां की ठंडी हवाएं सारी नमी खींच लेती हैं. ऐसा माना जाता है कि कुछ हिस्सों में लाखों साल से बारिश नहीं हुई है. यही वजह है कि NASA यहां मंगल ग्रह जैसे हालात का अध्ययन करता है.

3 /6

अटाकामा रेगिस्तान धरती का सबसे सूखा गर्म रेगिस्तान माना जाता है. यह इतना सूखा है कि यहां पानी की कमी की वजह से सिर्फ कुछ खास किस्म के जीव ही जीवित रहते हैं. साफ आसमान के कारण यहां दुनिया की सबसे बड़ी observatories को भी लगाया गया है.

4 /6

अरिका प्रशांत महासागर के किनारे बसा एक शहर है. फिर भी यहां बारिश लगभग न के बराबर ही होती है. यहां कैमानचाका नाम की धुंध ही पौधों और लोगों के लिए नमी का मेन स्रोत माना जाता है. बता दें कि यहां औसत बारिश 0.76 मिमी ही होती है. 

5 /6

अस्वान नील नदी के किनारे बसा एक शहर है. इस जगह पर इतनी कम बारिश होती है कि कई बार सालों तक जमीन पर एक बूंद भी नहीं गिरती है. बता दें कि नील नदी ही यहां जीवन का सहारा है और यहां पर औसत बारिश लगभग 0.86 मिमी ही होती है. 

6 /6

लक्सर अपने प्राचीन मंदिरों और वैली ऑफ द किंग्स के लिए दुनियाभर में मशहूर है. यहां का सूखा मौसम हजारों साल से पुराने ऐतिहासिक धरोहरों को सुरक्षित बनाए रखे हुए है. बता दें कि यहां औसत बारिश 1 मिमी ही होती है.