Mount Abu Hill Station: राजस्थान की गर्म रेत के बीच एक ऐसा हिल स्टेशन है जो हर मौसम में टूरिस्ट को आकर्षित करती है. यह जगह प्राकृतिक खूबसूरती को देख इस जगह के दीवाने हो जाते हैं. आज हम आपको उस जगह के बारे में बताने वाले हैं.
Mount Abu Hill Station: माउंट आबू का दिलवाड़ा जैन मंदिर अपनी शानदार संगमरमर की कारीगरी के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. 11वीं से 13वीं सदी के बीच बना ये मंदिर जैन स्थापत्य कला का बेहतरीन उदाहरण है.
Mount Abu Hill Station: माउंट आबू राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन है. यह अरावली पर्वतमाला की ऊंचाइयों पर बसा हुआ है. यह समुद्र तल से करीब 1,220 मीटर ऊपर है. यहां का शांत वातावरण, ठंडी हवाएं और मन को मोह लेने वाले दृश्य इस जगह को बहुत ही खास बना देते हैं. ये जगह टूरिस्ट के लिए बहुत ही पसंदीदा है.
माउंट आबू का सबसे फेमस टूरिस्ट स्पॉट नक्की झील है. ऐसा माना जाता है कि इस झील को देवताओं ने अपने नाखूनों से खोदा था. झील के चारों ओर हरियाली और पहाड़ों का घेरा है जिससे बहुत ही खूबसूरत लगती है.
अगर आप ऊंचाइयों से नजारे देखना पसंद करते हैं तो गुरु शिखर जाना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. यह अरावली पर्वत की सबसे ऊंची चोटी है. बता दें कि इसकी ऊंचाई 1,722 मीटर है. यहां से पूरे माउंट आबू शहर और आसपास की पहाड़ियों को आराम से देखा जा सकता है.
माउंट आबू का सनसेट पॉइंट टूरिस्टों को बहुत ही पसंद आने वाला है. यहां पर शाम के समय सूरज को अरावली की पहाड़ियों के पीछे डूबते देखना आपको अलग एहसास दिलाता है. यह जगह फोटोग्राफी करने के लिए बेस्ट हो सकती है.
जो लोग नेचर और वाइल्डलाइफ के शौकीन हैं उनके लिए माउंट आबू वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी एक बेहतरीन जगह हो सकती है. यहां पर आप कई तरह के पक्षी, तेंदुए और हिरण देख सकते हैं.
माउंट आबू घूमने का सबसे बेहतरीन समय नवंबर से फरवरी के बीच होता है, मौसम ठंडा और सुहावना रहता है. गर्मी के दिनों में भी यह राजस्थान के बाकी हिस्सों से ठंडा रहता है.