बॉलीवुड में सफलता पाने के लिए न जाने लोग किस हद तक जाते हैं पर इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जिन्होंने अपना नाम ही बदल लिया. आज हम उनमें से ही कुछ टॉप एक्ट्रेस की बात करेंगे.
भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस रानी चटर्जी का असली नाम मिर्जा शेख हैं. फिल्मों में एंट्री के समय रानी का नाम मिर्जा शेख से रानी कर दिया गया.
इसी तरह एक बार किसी पत्रकार ने रानी के नाम के आगे चटर्जी लगा दिया और उन्हें बंगाली बताया गया तो रानी ने भी अपना सरनेम रानी चटर्जी लिखना शुरू कर दिया.
रानी भोजपुरी सिनेमा का जाना-माना चेहरा है.
आलिया भट्ट बॉलीवुड में मौजूदा समय की टॉप एक्ट्रेस हैं. लेकिन क्या आपको पता है आलिया एक मुस्लिम परिवार से हैं.
आलिया के दादा जी का नाम शिरीन मोहम्मद अली था. लेकिन उनके पिता ने अपना नाम महेश भट्ट कर लिया.
आलिया भट्ट बॉलीवुड में एक बड़ा नाम कमा चुकी हैं और खबरों की मानें तो ये जल्द ही ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर संग शादी कर सकती हैं.
60 की दशक की टॉप एक्ट्रेस मधुबाला अपनी खूबसूरती और अदाकारी से लाखों दिलों पर राज करती थी.
लेकिन मधुबाला का असली नाम मुमताज बेगम था.
मधुबाला और दिलीप कुमार की लव स्टोरी हर किसी की जुबान पर है.
70 और 80 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस रीना रॉय भी एक मुस्लिम परिवास से ताल्लुक रखती हैं.
लेेकिन फिल्मों में कदम रखतेे समय रीना रॉय अपना नाम सायरा अली से बदलकर रीना रॉय रख लिया था.
रीना रॉय बेहद खूबसूरत अदाकार हैं.
तबु का असली नाम तब्बसुम फातिमा हाशमी है.
तब्बू ने फिल्मों के लिए अपना नाम बदल लिया.
तब्बू अभी तक सिंगल है और बॉलीवुड से जुड़ी हुई हैं.
संजय दत्त की पत्नी मान्यता का असली नाम दिलनवाज शेख है.
मान्यता ने भी फिल्मों के लिए अपना नाम बदल लिया.
मान्यता हिंदू रीति रिवाजों को भी फॉलो करती हैं.