जापान ही नहीं, इन दो देशों में भी गिरा था परमाणु बम; अमेरिका की गलती का हुए थे शिकार

Nuclear Bomb Dropped in these Countries: जब भी हम परमाणु बम का नाम सुनते हैं, तो हिरोशिमा और नागासाकी की याद जरूर आती है. ऐसा कहा जाता है कि जापान इकलौता ऐसा देश था, जो परमाणु बम की चपेट में आया. लेकिन दुनिया में जापान के अलावा, दो देश और हैं जहां पर परमाणु बम गिरा. गनीमत ये रही कि विस्फोट नहीं हुआ, लेकिन इनकी रेडिएशन जरूर फैल गई थी.

1 /5

परमाणु धमाके के का नाम सुनते ही लोगों को सबसे पहले जापान याद आता है. जापान के दो शहरों हिरोशिमा और नागासाकी पर न्यूक्लियर अटैक हो चुका है, जहां पर बेहद डरावना मंजर देखने को मिला था. लेकिन जापान ही इकलौता ऐसा देश नहीं है, जहां परमाणु बम गिरे. इस लिस्ट में दो देशों का नाम और है.

2 /5

17 जनवरी 1966 को स्पेन में अमेरिका की एक गलती के कारण परमाणु बम गिर गया था. दरअसल, आसमान में अमेरिका का बमवर्षक जेट गश्त कर रहा था, वह फ्यूल भरने के लिए सी-135 टैंकर से कनेक्ट हो रहा था. लेकिन गलती ये आपस में टकरा गए.

3 /5

ये स्पेन के आसमान में टकराए थे. तभी आग का एक भयंकर आग का गोला उठा और जेट जलने लगा, फिर इसका जलता हुआ मलबा जमीन पर आ गिरा. तब स्पेन में 4 परमाणु बम गिरे. अमेरिका ने इस मामले को दबा दिया था, लेकिन दो साल बाद मामला खुला. ऐसा कहा जाता है कि ये बम हिरोशिमा पर गिराए गए बम की तुलना में 100 गुना अधिक विस्फोटक थे. गनीमत ये रही कि परमाणु विस्फोट नहीं हुआ, लेकिन रेडिएशन जरूर फैल चुकी थी.

4 /5

इसके बाद साल 1968 में 21 जनवरी को ग्रीनलैंड की बर्फ में अमेरिका का एक बमवर्षक जेट क्षतिग्रस्त हो गया था. इस जेट में चार न्यूक्लियर बम थे, ये भी वहां गिर गए थे. दुर्घटनाग्रस्त होने वाले इस जेट का नाम बी-52 जी स्ट्रेटोफोर्ट्रेस था. 

5 /5

रिपोर्ट्स की मानें तो जेट के केबिन में अचानक आग लग गई थी. तभी पायलट्स ने जेट को खाली कर दिया था. दुर्घटनाग्रस्त होकर जेट तो गिरा, लेकिन परमाणु बम नहीं फटे. हालांकि, तब रेडिएशन फैल गई थी.