क्या बंगाल के मतदाताओं पर चल पाएगा इन हसीनाओं के हुस्न का जादू?

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. इन चुनावों के दौरान कई सितारों को राजनीतिक पार्टीयों में शामिल किया जा रहा है. अब कई बंगाली अदाकाएं भी राजनीति के मैदान में उतर आई हैं.

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Mon, 15 Mar 2021-10:51 am,
1/5

बेला पुरबा सीट का गणित

तृणमूल कांग्रेस ने को बेला पुरबा सीट से रतना चटर्जी (Ratna Chatterjee) को मैदान में उतारा है, जिनके खिलाफ भाजपा की पायल सरकार चुनावी मैदान में दो-दो हाथ करेंगी. आपको बता दें, 2011 से इस सीट पर तृणमूल के टिकट पर सोवन चटर्जी (Sovan Chatterjee) चुनाव जीतते आ रहे थे, लेकिन इस बार उन्होंने चुनाव से पहले बीजेपी का दामन थाम लिया. आपको बता दें, रतना चटर्जी भाजपा नेता सोवन चटर्जी की पत्नी हैं

2/5

पायल सरकार को बेहला पुरबा से मिला टिकट

बंगाल फिल्म इंडस्ट्री में पायल (Payel Sarkar) ने अपने लिए एक खास जगह बनाई है. वह कई टीवी सीरियल्स के अलावा बंगाली फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं. पायल ने सिर्फ अपने अभिनय का ही नहीं, बल्कि दिलकश अदाओं का जादू भी दर्शकों पर खूब चलाया है. ऐसे में पायल के चाहने वालों की संख्या काफी लंबी हैं. अब उनके भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद उनके फैंस की यह कतार और लंबी होती दिख रही है.

3/5

श्यामपुर सीट का गणित

तृणमूल कांग्रेस ने श्यामपुर सीट से कलीपाड़ा मंडल (Kalipada Mandal) को मैदान में उतारा है, जिनके खिलाफ भाजपा की तनुश्री चक्रवर्ती चुनावी मैदान में दो-दो हाथ करेंगी. आपको बता दें, 2001 से इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस के टिकट से कलीपाड़ा मंडल चुनाव जीतते आ रहे हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के अमिताभ चक्रवर्ती को साढ़े 26 हजार वोटों से हराया था.

4/5

तनुश्री चक्रवर्ती को श्यामपुर से मिला टिकट

तनुश्री (Tanushree Chakraborty) एक बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने 2010 में मॉलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. यहीं से उनकी खूबसूरती ने हर किसी को दीवाना बना लिया था. जल्द ही तनुश्री का नाम टॉप मॉडल्स में शुमार हो गया. इसके बाद उन्होंने 2011 में बांग्ला फिल्मों में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. तनुश्री अपने नाम कई सुपरहिट फिल्में कर चुकी हैं. अब वह राजनीति के मैदान में भी उतर आई हैं, अभिनेत्री ने BJP की सदस्यता भी ग्रहण कर ली है.

5/5

अंजना बसु को सोनारपुर दक्षिण से मिला टिकट

अंजना बासु (Anjana Basu) बंगाली फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम और चेहरा है. बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ शानदार मॉडल भी हैं. अंजना ने 2003 में जी बांग्ला पर प्रसारित होने वाले टीवी शो रॉबिर अलॉय (Robir Aloy) से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. तृणमूल कांग्रेस ने सोनारपुर दक्षिण सीट से एक्ट्रेस लवली मोइत्रा (Actress Lovely Moitra) को मैदान में उतारा है, जिनके खिलाफ भाजपा की अंजना चुनावी मैदान में दो-दो हाथ करेंगी. आपको बता दें, 2011 से इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस के टिकट से जीबन मुखोपाध्याय चुनाव जीतते आ रहे थे. पिछले चुनाव में उन्होंने लेफ्ट के तरित चक्रवर्ती को 15 हजार वोटों से हराया था, लेकिन इस बार उनका टिकट कट गया और उनकी जगह लवली मोइत्रा को टीएमसी ने उम्मीदवार बनाया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link